उखीमठः उषा फाउंडेशन निशुल्क शिविर में आप भी अपने बच्चों को दिला सकते हैं ये प्रशिक्षण..

उखीमठ में उषा फाउंडेशन
फोटो- उखीमठ में उषा फाउंडेशन द्वारा बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण। 
हरीश चन्द्र/उखीमठः
रुद्रप्रयाग जिले व ब्लॉग ऊखीमठ में राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ में कक्षा.3 से ओर कक्षा 7 तक के नोनिलाओ को उषा फाउंडेशन ग्रुप द्वारा निशुल्क शिविर लगाया गया, सोमबार को सुबह 9 बजे राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ में उषा फाउंडेशन ग्रुप के द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के नोनिलाओ के लिये निशुल्क शिविर लगाया। शिविर में दोनों कक्षाओं के ननिहालों को चित्रकला प्रतियोगिता, पेंटिग, योगा, सास्कृतिक कार्यक्रम व खेल समधित कलाओ को निशुल्क सिखाया जायेगा, क्लव के डारेक्टर दीपक नेगी ने बताया कि ये कैम्प एक सप्ताह तक निशुल्क रूप से चलेंगा जिसमे इच्छुक कक्षा  3 से 7 तक के ननिहालों को ये सारी कलाये सिखाई जाएगी, साथ ही उन्हाने कहा की इन सभी कलाओ को सिखकर बच्चों को कला के क्षेत्र में ओर आगे तक ले लिया जाएगा। इसके साथ हम बच्चों को इस ग्रुप के माध्यम से अपनी सस्कृति जीतू बगडवाल, पड़ाव नृत्य व चक्रव्यूह मंचन जैसी लीलाओ को भी नोनिलाओ को सिखाया जायेगा, जिसमे विकाखण्ड़ के सभी विद्याालयों के कक्षा 3 से 7 तक में पढ़ने वाले बच्चों को सीखने का मौका मिलेगा, इस मौके पर ग्रुप के सदस्य नवीन शैव, रजनीकांत मैठाणी, दिव्य आदि मौजूद रहे। 
बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण देते उषा फाउंडेशन के प्रशिक्षक।
फोटो- बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण देते उषा फाउंडेशन के प्रशिक्षक।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇