हे पाठकों किधर है आपका ध्यान!, आज है केदारघाटी की घोड़ासंग्रान, आज करोड़ों का होगा लेन देन..

आज है केदारना की घोड़ासंग्रान, केदार घाटी का सबसे बड़ा लेन-देन का दिन है आज कई करोड़ों का होगा लेन देन।

घोड़ासंग्रान
साकेंतिक फोटो- आज होगा यहाॅ करोड़ो का लेनदेन

दिवाकर गैरोला/केदारनाथ।
केदारनाथ यात्रा की बढ़ती भीड़ मानो थम सी गई है जैसा हमने आपको पहले बताया कि 4 दिन में सब कुछ सामान्य हो जाएगा यकीन मानिए  महज दो दिनों में ही सब सामान्य हो  गया और अब बारी आती है पूरी केदारघाटी में काम कर रहे तमाम वो लोग जो अपना रोजगार भिन्न भिन्न प्रकारों से यहां पर कर रहे हैं उनके लेन देन की निर्धारित तिथि होती है इसका स्थानीय भाषा में नाम होता है!
केदारनाथ की घोड़ासंग्रान  यह एक ऐसा दिन होता है जब लोग अपना लेनदेन यानी सीजन में कमाए हुए पैसे को जिन से भी उन्होंने सौदा किया है उन्हें  इसी दिन पर लौटा दिया जाता है !इसमें की जो सबसे दिलचस्प पहलू है यह है कि बिना कागजी  कार्रवाई के ईमानदारी पूर्वक  होता है  लोग पैसा देते हैं और पूरे केदारघाटी में सारे व्यवसाय के लेनदेन इसी तिथि पर किए जाते हैं चाहे आपने होटल किराए पर लिया हो चाहे अपने किसी से गाड़ी ली हो चाहे आपने किसी से खच्चर ली हो जो भी लेनदेन संबंधी आपने पूरे सालभर कार्य किए हैं उसे देने की तिथि अधिकांशत जाने के 95 % #घोड़ासंग्रान होती है पूरे भारतवर्ष में इकलौता ऐसा कारोबार है जो केवल जुबान पर चलता है   और यह संग्राम भीड़ कम होने की  परिचायक भी है दशकों से यात्रा को देखने वालों की बात माने तो इस दिन के बाद यात्रा स्वत: ही कम हो जाती है और कल  मिलेंगी भी कई चीजें बहुत सस्ती!

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇