राजीव आवासो की चौथी किस्त का पैसा ला अपने वादे पर खरे उतरे नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा

राजीव आवासो की चौथी किस्त का पैसा  ला अपने वादा पर खरे उतरे नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा 
रिपोर्ट-हरीश चंद्र ऊखीमठ 
ऊखीमठ। नगर पंचायत ऊखीमठ में विगत 5 वर्षों से राजीब आवासों की चौथी किस्त लटकी होने के कारण ऊखीमठ नगर क्षेत्र के कई परिवार बहुत परेशान थे लेकिन अब इन परिवारों के लिए राहत भरी खुशखबरी है, कि नगर पंचायत ऊखीमठ में राजी आवासो की चौथी किस्त का पैसा 4 करोड़ 32 लाख आ चुका है, जिससे वर्षो से इन्तजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। 
आपको बतादें कि विगत 5 वर्ष पहले नगर पंचायत ऊखीमठ में राजी आवासो की योजना का कार्य आया था, जिसमे नगर के गरीब परिवारों को ये योजना दी गई थी, कई परिवारो ने तो योजना का कार्य अपनी आर्थिक स्थिति ठीक होने के कारण पूरा कर लिया, लेकिन कई परिवारो का कार्य पैसों की कमी होने से अभी तक अधर में लटका हुआ है, नगर पचायत ऊखीमठ में योजना से लाभ उठाने वाले परिवार चौथी किस्त न मिलने पर बहुत परेशान थे, कई गरीब परिवारों ने इस योजना का कार्य करने में बैंको से कर्ज भी लिया है। ओर कई परिवारो ने तो सीमेंट व सरिया जैसा समान दुकानों से उधार लिया है, ऐसे में लोगा काफी परेशान थे। 
लेकिर अब ऐसे गरीब परिवारो के लिए खुशखबरी है कि नगर पंचायत ऊखीमठ में राजी आवासो की चौथी किस्त का पैसा 4 करोड़ 32 लाख आ चुका है, जिसके बाद अब बस इंतजार इस बात का है कि कितने दिनों बाद नगर पंचायत द्वारा लोगो के पैसे दिये जाते है, जिससे व अपने कर्ज व उधार चुका सके वही दूसरी ओर नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष विजय राणा ने भी जनता से चुनाव के समय राजीब आवासो की चौथी किस्त का पैसा दिलाने का वादा किया था, जो उन्होने पूरा कर दिखाया है नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष विजय राणा  का कहना है कि हम बहुत जल्द सभी परिवारो को चौथी किस्त का पैसा दे देगे, ओर फिर योजना का कार्य भी पूरा किया जायेगा, साथ ही उन्होने कहा कि इस चैथी किस्त की स्वीकृति उत्तराखंड शासन से की गई, जिसमें नगर में राजीब आवासों की चैथी किस्त का पैसा 4 करोड़ 32 लाख रुपये नगर पंचायत को मिल चुके हैं, उन्होने कहा कि इस वादा को मैने अकेले दम पर पूरा नही किया बल्कि समस्त नगर पंचायत व ऊखीमठ की जनता का मेरे साथ सहयोग रहा, नगर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चंद्र, पवन राणा, देवेंद्र प्रसाद, चंद्रमोहन उखियाल आयदिन राजीव आवासों की किस्तो के बारे में मुझसे चर्चा किया करते थे उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी ओर  पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट का उन्हे भरपूर सहयोग मिला। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇