संजय शर्मा/ऋषिकेश।
चारधाम यात्रा से पहले ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुआ है, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा संयुक्त यातायात बस स्टेशन में देर रात करीब 11 बजे कई बसों में अचानक आग लगी, इन बसों में हिमगिरि एक्सप्रेस,विश्वनाथ सेवा ,और पिंडर वैली एक्सप्रेस सहित कुल 4 बसें भीषण आग की चपेट में आ गयी, देर रात चारधाम यात्रा बस पार्किंग में ये हादसा हुआ है, पार्किंग में खड़ी चार बसें जलकर खाक हो गयी और देखते ही देखते धू-धू कर ये चारों बसें जलने लगी, हादसे के बाद पुलिस हादसे के कारण पता लगाने में जुट गयी है, देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सभी बसें जलकर खाक हो गयी थी, आपको बतादें कि इसी चारधाम बस स्टैण्ड से 7 मई को चारधाम यात्रा के लिए बसें निकलनी है।
देखें विडियो कैसे धू-धू कर जल गयी बसें-