विश्व पर्यावरण दिवस में रूद्रप्रयाग में रहेगा खास, केदारनाथ धाम से लेकर गांव-गांव में होगें ये कार्यक्रम..

पीसी करते डीएम मंगेश घिल्डियाल।
फोटो- पीसी करते डीएम मंगेश घिल्डियाल।
राजेश नेगी
विश्व पर्यावरण दिवस वैसे तो विश्व भर के सभी शहरों में मनाया जाता है लेकिन इस बार 5 जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस रूद्रप्रयाग जिले के गांव-गांव में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर मनाने की रणनीति पर प्रशासन काम कर रहा है, गढ़वाल मण्डलायुक्त बीवीआरसी पुरूषोतम के निर्देश पूरे गढ़वाल मण्डल में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा वही रूद्रप्रयाग में भी केदारनाथ धाम सहित पूरे रूद्रप्रयाग जिले में भी केदारनाथ के समस्त यात्रा पडाव-बेस कैम्प, रूद्रा प्वाइंट, बडी लिनचैली, छोटी लिनचैली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड में सहित चार धाम यात्रा में आने वाले 23 कस्बे, समस्त गावों व नगर पालिका क्षेत्रों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि विश्व पर्यावरण दिवस  को लेकर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर जिले भर में तैयारियाॅ चल रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇