एक्शन साहब! जरा इधर भी नजर दौड़ाईये, यहाॅ केदारनाथ रूट पर जाम ओर धूल से हैं लोग हलकान!

चारधाम रोड़ परियोजना
चारधाम रोड़ परियोजना
केदारनाथ
हरीश चन्द्र 
उखीमठ। यात्रा सीजन शुरू होते केदारनाथ घाटी के मोटरमोर्गो पर लग रहा जाम से तीर्थयात्रीयों के साथ ही स्थानीय लोग भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, आॅल वेदर रोड़ में लग रहे घण्टो जाम लगने से लोगों की परेशानीयाॅ बढ़ा दी हैं, केदारनाथ  मार्ग पर आॅल वेदर रोड़ में चल रहे निर्माण कार्य से एक तो सड़कों का बुरा हाल है उपर से चारधाम यात्रा में भारी संख्या में आ रही श्रद्वालुआं की भीड़ से मुश्किले ओर बढ़ गयी हैं, रूद्रप्रयाग के बांसबाड़ा, भीरा व चन्द्रापुरी में चारधाम मार्ग की स्थिति ओर जर्जर है, कहीं कहीं पर तो कटिंग का कार्य भी अभी पूरा नही हुआ है जिसके जाम की स्थिति ओर विकराल हो रही हैं, वही एक जाम ही लोगों की परेशानी का कारण नही है।
चारधाम मार्ग में धूल भी लोगों की दिक्कतों का कारण बन रही है, एनएच द्वारा रूद्रप्रयाग से तिलवाड़ा तक तो किसी तरह से चारधाम रोड़ परियोजना के अन्र्तगत सड़क का डामरीकरण कर ठीक किया हुआ है लेकिन तिलवाड़ा से लेकर सोनप्रयाग तक सड़क में उडने वाली धूल से तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं, जबकि डीएम मंगेश घिल्डियाल समेत तमाम अधिकारी केदारनाथ  मार्ग में होने वाली धूल से बचने के लिए कई पानी के टैंकर सड़कों में लगे हैं, लेकिन वो टैंकर कहाॅ पर पानी डालते हैं ये किसी को नही पता। 
वही दूसरी और स्थानीय लोगों की बात की जाए तो उनकी तो मुश्किलें ओर बढ़ गयी है, यात्री तो यात्रा तक ही इस मार्ग से आवागमन करते है लेकिन स्थानीय लोग अपने रोजमर्रा के कायों के लिए केदारनाथ मार्ग का इस्तेमाल करते है, ऐसे में एक तो स्थानीय लोगों को गाडियाॅ नही मिल पा रही हैं, ऊपर से सड़क के ये हाल स्थितियों को ओर नाजुक बना देती हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों मे भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇