Result:- हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने मारी बाजी..


पहाड़ी खबरनामा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। परिणाम आज सुबह 10रू30 बजे परिषद के सभागार में परिषद के निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया। हाईस्कूल में एमबी एमआइसी नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, इंटरमीडिएट में एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 98.0 फीसद अंक लाकर परीक्षा टॉप की है। एमबी एमआइसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व केएनउप्रेती जीआइसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों क्लास में बेटियां टॉपर रही हैं। इस बार बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में 82.47 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की है। गुरुवार को सभापति आरके कुंवर की देखरेख में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 149927 व 12वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बालिकाओं का सफलता प्रतिशत अधिक रहा है।  रिजल्ट परीक्षार्थी  परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.जीओवी.इन पर लॉग इन करके देख सकते हैं। बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट नइेम.ना.हवअ.पद पर या नंतमेनसजे.दपब.पद पर घोषित करेगा।

राज्य के 10 वीं कक्षा के टापर की सूची
................................................

1- अनंता सकलानी 99.0 एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून
2- अर्पित बर्थवाल। 98.60 एसवीएमआईसी आवासविकास ऋषिकेष, देहरादून
3- सुरभि गहतोड़ी  98.40 एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएस नगर
4- हरीश सिंह     98.0 विवेकानंद इंटर कालेज चंपावत  
5.  किरन चंद     98.0 आदर्श भारती इंटर कॉलेज बानुसी, खटीमा, ऊधम सिंह नगर6
6. सौरभ बर्थवाल   98.0  एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेष, देहरादून
7. मोहित भट्ट     97.60    एसवीएमआईसी मायपुर हरिद्वार
8-  श्रुति  गुप्ता      97.40    जीजीएचएसएस मुडा खेडा, कलन हरिद्वार
9-  सुचिता           97.20  सरस्वती विद्यामंदिर, घनसाली, टेहरी गढ़वाल
10. अनीष यादव     97.20    विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत
11. वर्तिका पुरोहित    97.00      राबाइका थराली, चमोली
12. अमित कंडारी    97.00   एसवीएमएचएसएस ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग
13. रोहित कुमार गुप्ता  97.00    एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाक पत्थर देहरादून
14. उज्जवल सिंह नेगी  97.0    एसवीएमआईसी घनसाली टिहरी गढ़वाल
15.  पवन सिंह नेगी   96.80  टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर यूएस नगर
16.पंकज सिंह  96.80       एसवीएमएचएसएस किला स्ट्रीट काशीपुर यूएस नगर
17. अंकित भट्ट 96.60    विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत  
18. दीपांशु कांडपाल  96.60       विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा
19. विशाखा        96.60       विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर
20.अभिषेक सेमवाल  96.60     अजय भट्ट एसवीएम आईसी श्रीकोट चमियाला टिहरी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇