Exclusive VIDEO: रूद्रप्रयाग के इस विधालय में हाईस्कूल मैरिट के 3 टाॅपर, क्या बोले टाॅपर सुनिए..

देखें विडियोः पहाड़ी खबरनामा न्यूज संवाददाता ने रूद्रप्रयाग से टाॅपर अनुज कण्डारी से की बातचीत।
इस खबर को हमारे YouTube पर देखने के लिए क्लिक किजिए और हमारे YouTube चैनेल को Subscribe भी किजिए
हरिश चन्द्र
उत्तराखण्ड़ बोर्ड की मैरिट लिस्ट में हमेशा अहम स्थान रखने वाले रूद्रप्रयाग जिले में इस बार भी कई मेधावी छात्रों ने मैरिट लिस्ट में स्थान पाया है, इस बार उखीमठ का सरस्वती विद्या मंदिर उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय खासी चर्चाओं में है, हो भी क्यों नही विद्यालय के तीन-तीन छात्रों ने हाईस्कूल परिक्षा मैरिट लिस्ट में स्थान पाया है, जिले में कुल 5 छात्रों ने हाईस्कूल मैरिट लिस्ट में स्थान पाया है जिसमें से 3 इस विद्यालय से हैं, ऐसे में विघालय के बच्चों के साथ ही शिक्षकों में भी भारी उत्साह है, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय उखीमठ के अनुज कण्डारी ने हाईस्कूली परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में जहाॅ 8वाॅ स्थान प्राप्त कर स्कूल का ही नही रूद्रप्रयाग जिले का भी गौरव बढ़ाया है वही विघालय के ही कृतेश पुरोहित ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में 13वाॅ स्थान व नितिन रावत ने 95.2 प्रतिशत के साथ हाईस्कूली परीक्षा में पूरे प्रदेश मेंॅ 17वाॅ स्थान प्राप्त किया। 
तीन-तीन छात्रों के उत्तराखण्ड़ बोर्ड के हाईस्कूल परिक्षा में मैरिट में आने से स्कूल में खुशी का माहौल है, वही दूरस्त क्षेत्र के इस विघालय ने रूद्रप्रयाग जिले का गौरव भी बढ़ाया है, तीन बच्चों के मैरिट में स्थान आने का श्रेय बच्चों और उनके माता-पिता का तो होगा ही लेकिन इसमें सबसे ज्यादा श्रेय विघालय के उन शिक्षकों का है जिन्होने बच्चों को इस काबिल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगायी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇