![]() |
फोटो परिचय-फोर्थ बैट्स एंड बॉल्स ग्रुप्स अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल विजेता टीम। |
रायवाला। दून इंस्टीटूट ग्राउंड श्यामपुर में आयोजित फोर्थ बैट्स एंड बॉल्स ग्रुप्स अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीएसआर क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने दून स्टार्स क्रिकेट एकेडमी ऋषिकेश को 78 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम की। यशराज मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बल्लेबाज रहे।
![]() |
महेश पंवार |
मंगलवार को हुए मुकाबले के लिए जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 30 ओवर में 243 रन बनाए। यश राज ने शानदार पारी खेली और 92 रन बनाए। अशर खान ने टीम के खाते में 59 रन जोड़े। दून स्टार्स मृदुल पयाल ने तीन व आफताब ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून स्टार्स एकेडमी की टीम 28 ओवर में 165 रन पर ढ़ेर हो गयी। हालांकि अग्रिम भंडारी ने बेहतरीन 51 व शाश्वत डंगवाल ने 48 रन बनाये, लेकिन शेष खिलाड़ी जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौट गए। जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 78 रन से जीत कर ट्राफी अपने नाम की। यशराज मैन ऑफ द मैच, अनमोल मैन ऑफ द सीरीज, हर्ष पटवाल बेस्ट बॉलर, शमी बेस्ट विकेट कीपर, ईशान जगूड़ी बेस्ट फील्डर चुने गए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, अरुण कोठारी, धनपाल खरोला, गजेंद्र सिंह रावत, शिवपाल सिंह, अमित शर्मा, प्रोसोनजीत , रायडर, मान सिंह तोपवाल , रविन्द्र भंडारी आदि मौजूद रहे।