हादसों के दौरान समय पर नही पंहुचती एम्बुलेंस हो जाती है मौत।।


टिहरी।।।  टिहरी जिले के अंतर्गत नगुण सुवाखोली वाया देहरादून मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भिकोल के समीप डाबरा के पास चंडीगढ़ से लौट रही आल्टो कार अनियंत्रित हो डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।।। ऑल्टो कार में  पांच लोग सवार थे, जिनमे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की CHC चिन्यालीसौड़ में उपचार के दौरान मौत हो,बाकी अन्य चार लोग भी शामिल थे,जिन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर किया।।। 
घटना पाते ही भिकोल सहित आसपास के ग्रामीण जुट गए ओर खाई की ओर बढ़ गए, ओर एक एक कर घायलों को सड़क मार्ग तक पंहुचाया गया,जिसके बाद मौके पर पँहुचे राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कई बार 108 कंडीसौड़ को अवगत कराया गया, राजस्व निरीक्षक ने फिर 108 के चालक को भी दूरभाष पर सूचना दी मगर उन्होंने किसी तरह उन्हें टाल दिया, ओर मौके पर नही पँहुचे।। जबकि टिहरी जनपद से लगे उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ CHC को घटना की सूचना देते ही एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हुई हादसे में गभीर रूप से घायलों को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया।। जिसके बाद चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर किया गया। 

पटवारी बयाड़गांव की माने तो ऑल्टो कार में सवार सभी लोग उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ प्रखंड क्षेत्र के तिलपड़ गमरी पट्टी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ऑल्टो कार में सवार चंडीगढ़ से शादी का सामान लेकर गांव लौट रहे थे। ऑल्टो कार चला रहे इंद्र देव नौटियाल की बेटी की 21 जून को शादी होनी है। अनिंद्रा दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।
कहते हैं होनी को कोई नही टाल सकता लेकिन इस घटना से सिस्टम को भी सबक लेना चाहिए अक्सर टिहरी-उत्तरकाशी में हादसों के दौरान सरकारी मशीनरी का जिम्मा लिए हुए संबंधित अधिकारी एन वक्त पर हाथ खड़े कर देते हैं। ये तो शुक्र है कि ऋषिकेश से हर्षिल तक आसपास के इलाकों में कई गांव बसते हैं जो हादसों के दौरान खुद ही मोर्चा संभालते हैं और पुलिस प्रशासन की मदद को भी पीछे नहीं रहते। यहां तक कि उत्तरकाशी जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्र भटवाड़ी में तो हुर्रि गांव निवासी राजेश रावत उर्फ अन्ना तो 24 घंटे स्वंय सेवक बनकर तैनात रहते हैं। लेकिन आपातकाल के दौरान राजेश की मदद तो ली जाती रही है मगर इन्हें किसी प्रकार का प्रोत्साहन नही दिया, यदि ऐसे स्वंय  सेवकों को प्रोमोट किया जाय तो अन्य लोग भी इमरजेंसी के दौरान  मदद को आगे आएंगे और अन्यों को भी जागरूक करेंगे।  टिहरी-उत्तरकाशी जिला प्रशासन से पहाड़ी खबर नामा न्यूज पोर्टल की विनम्र अपील है कि दोनों जिलों में सड़क हादसे अक्सर होते हैं। लेकिन कई जगहों पर ये देखा गया कि पुलिस प्रशासन मौके पर तो पँहुचे लेकिन एम्बुलेंस का घंटो WAIT करना पड़ता है, जिससे गंभीर रूप से घायल लोगों की जान चली जाती है। जिससे प्रशासन और सरकार के प्रति नकारात्मक भाव बढ़ जाता है। 
इन सभी पहलूओं के मध्यनजर  प्रशासन को आवश्यक सेवा में तैनात कर्मियों को सख्ती से निर्देश रहने की जरूरत महसूस की जा रही है।।।  ये लोग थे आल्टो कार में सवार।।। रतमाला उम्र 65 वर्ष पत्नी भोलादत्त उपचार के दौरान मौत।।इंद्र देव नौटियाल 50 वर्ष  पुत्र भोलादत्त, रुकमणी 48 पत्नी इन्द्र देव  मधू 21वर्ष पुत्री इन्द्रदेव, शालिनी 19 पुत्री भगवती प्रसाद निवासी ग्राम तिलपड़ गमरी पट्टी उत्तरकाशी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇