BREAKING: केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने प्रेस रिलीज जारी कर यात्रा व्यवस्थाओं पर उठाये कई गम्भीर सवाल!

विधायक मनोज रावत


हरीश चन्द्र 
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर कई सवाल उठाये है एक प्रेस रिलीज जारी कर विधायक मनोज रावत ने कहा कि इस बार केदारनाथ यात्रा भगवान भरोसे है। घोड़ा खच्चर , पालकी , मजदूर , दुकानदार और यात्री सभी परेशान हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस छेत्र में यात्रा हो रही है वंहा के निवासियों के हित दिन प्रतिदिन बाधित हो रहे हैं। केदारनाथ के लिए चल रही हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी अनियमितताओं , काला बाजारी और फर्जीवाड़े से संबंधित चर्चाएं न केवल जिला रुद्रप्रयाग में चल रही हैं बल्कि इन सेवाओं की अनियमितताओं और इनकी दुर्दशा से उत्तराखंड राज्य की छवि को बहुत नुकदान हो रहा है। 

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने प्रेम रिलीज में कहा कि मेरी हेलीकॉप्टर कंपनियों की अनियमितताओं , काला बाजारी और फर्जीवाड़े के संबंध में नबंकं, जिला प्रशासन और सचिव उड्डयन से कई दौर की वार्ता हुई है । मुझे हमेशा लगा कि ये सभी इन कंपनियों के सामने नतमस्तक हैं या बेबस हैं। हेलीकॉप्टर सेवाओं के कारण यात्रा से जुड़े अन्य घटक सरकार और प्रशासन की दृष्टि में गैजरूरी हो गए हैं। इतने सालों में भी हम हेलीकॉप्टर सेवाओं से संबंधित सही नीति और नियम नही बना पाए हैं। शीघ्र ही हेलीकॉप्टर से संबंधित नीतिगत व संचालन संबंधी अनियमितताओं के विषय पर चर्चा हेतु केदारघाटी के प्रबुद्ध जनों के साथ एक बैठक दिनांक 30 मई 2019 को 11 बजे प्रातः, फाटा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आहूत की गई है इस बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। आप सभी से निवेदन है कि बैठक में सम्मलित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने की कृपा करें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇