BREAKING NEWS:- चारा पत्ती लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला...

रिर्पोट- महेश पंवार, रायवाला
रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। रायवाला के साहबनगर गांव में सौंग नदी के किनारे घास-पत्ती काट रही साहबनगर निवासी कमला देवी (52) पत्नी हुकुम सिंह को गुलदार ने निवाला बना डाला। रायवाला में इस साल में यह गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है। क्षेत्र में छह वर्ष के भीतर गुलदार 24 लोगों को निवाला बना चुका है। इस क्षेत्र में लंबे समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय है।

छह सालों में गुलदार ने 24 लोगों को मौत के घाट उतारा

जानकारी के मुताबिक बुधवार  सुबह करीब 11 बजे, साहबनगर निवासी कमला देवी घुँघरा देवी, सिब्बी देवी और गोपाली देवी के साथ सुबह जंगल गई थी महिलाओं के साथ घर से कुछ दूर सौंग नदी के किनारे घास-पत्ती लेने गयी। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जब तक बाकी अन्य महिलाएं माजरा समझ पाती तब तक गुलदार कमला देवी को उठा कर जंगल की तरफ ले गया। महिलाओं ने शोरगुल मचा कर अन्य लोगों को घटना की सूचना दी। इसकी सूचना वन कर्मियों को भी दी गयी। तब वन कर्मियों और ग्रामीणों ने जंगल मे कांबिंग की। काफी खोजबीन के बाद महिला का अधखाया शव बरामद हुआ।  रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के मुताबिक गुलदार ने महिला पर हमला किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने बताया कि गांव के आसपास काफी समय से गुलदार मंडरा रहा है। अब तक वह कई मवेशियों को मार चुका है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि रायवाला क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक पसरा हुआ है। छह साल में अब तक गुलदार ने 24 लोगों की जान ली है। इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार भी सक्रिय है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇