सावधानः घर आये रिश्तेदार की चुपके से चोरी कर ली मारूति स्विफ्ट कार..

RISHIKESH KOTWALI POLICE

(संजय शर्मा/ऋषिकेश)
आज के जमाने में किसी पर भी आंख मूंद कर विश्वास करना व रिस्तेदारों के पहुच कर खराटे मारकर सोना खतरे से खाली नही है चाहे फिर वह आपका कितना ही करीबी रिस्तेदार ही क्यों न हो।

ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश में सामने आया है जिसे सुन आपको भी किसी पर भी आंख मूंद कर विश्वास करने से पहले 100 बार सोचना होगा, दरअसल घटना 14 मई की है जब दिल्ली के अंकित त्यागी अपने सास रिस्तेदारों के यहाॅ मूली बाई धर्मशाला क्षेत्र रोड ऋषिकेश आया था कि सुबह उठकर अंकित ने देख कि उसकी मारूति स्विफ्ट गाड़ी की चाबी और गाड़ी दोनों गायब हैं, आंगन फांगन में रिस्तेदारों से बातचीत के बाद अंकित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। 
ऋषिकेश पुलिस ने अपनी जांच तहकीकात शुरू की ओर कड़ी से कड़ी मिलाई तो पता चला कि अंकित अपने जिन रिस्तेदारों के यहाॅ रह रहा है उनके ही बेटे आदित्य त्यागी ने उसकी मारूति स्विफ्ट गाड़ी चुराकर बेचने का प्लान बनाया था, पुलिस ने आदित्य त्यागी को उसके दोस्त सचिन लाल के साथ आईएसबीटी ऋषिकेश के निकट निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पकड़ा। 

आखिर क्यों चोरी थी आदित्य ने 

------------------------------------------------------
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की पुछताछ में ’अभियुक्त आदित्य’ द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी सचिन के साथ मिलकर ’बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाकर दोगुने-तिगुने दामों पर लाकर ऋषिकेश के राफ्टिंग एरिया में लाकर बेचता है, क्योंकि आजकल यातायात सीजन प्रारंभ हो गया है और यात्रियों की अच्छी भीड़ आनी शुरू हो गई है, इसलिए स्मैक लाने हेतु पैसों की व्यवस्था पूरी करने के लिए मैंने अपने घर दिल्ली से आए हुए ’रिश्तेदार की गाड़ी चोरी कर, बेचने की योजना बनाकर 14 मई 2019 की रात्रि में अपने रिश्तेदार के वाहन संख्या भ्त्26-क्ब्-5906 को उसके सोने के पश्चात  उसके कमरे से  गाड़ी की चाबी चुराकर, बेचने की नियत से अपने साथी सचिन के साथ मारुति स्विफ्ट गाड़ी चुराकर, आशुतोष नगर स्थित एक खाली प्लाट में खड़ा कर दिया थाए क्योंकि मेरे रिश्तेदार द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी,अतः हम मौका देखकर कार बेचने की फिराक में थे, ’जिससे गाड़ी बेच कर प्राप्त पैसों के द्वारा बरेली से स्मैक लाकर ऊंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमा सकें।’

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇