सुनिए साहबः रूद्रप्रयाग में आधार कार्ड बनाने के लिए ये कैसी मशक्कत!

फोटो- सिंडिकेट बैंक के सामने आधार बनवाने के लिए लगी लाइन
फोटो- सिंडिकेट बैंक के सामने आधार बनवाने के लिए लगी लाइन
रिर्पोट- राजेश नेगी, पहाड़ी खबरनामा। 

आधार कार्ड बनवाना नहीं आसान...
बैंकों में लगी रहती है लोगों की लाईन। 

रूद्रप्रयाग- इलाके रूद्रप्रयाग में अब जनसेवा केन्द्रों पर आधार कार्ड न बनने के बाद अब मात्र बैंक व पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बन रहे हैं, लेकिन यहां पर भारी भीड़ को देखते हुए असुविधाओं का सामना हो रहा है, बैंक व पोस्ट आफिस खुलने से पहले ही जहां लोगों की भारी लाइन लग जाती है, वही कई बारा लोगों का नम्बर ही नही आ पाता, लेकिन कोई भी आम जनता की इस बड़ी समस्या की ओर ध्यान नही दे रहा है। 
बता दें कि जनसेवा केन्द्रों पर अब आधार कार्डों का बनना बंद हो गया है, जिसके बाद से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, रूद्रप्रयाग में सिंडिकेट बैंक में एक काउंटर लगाकर कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू हुआ तो शुरूआती दिनों से ही लोग यहाॅ परेशान नजर आ रहे हैं, भारी भीड़ के बावजूद बैंक में मात्र सुबह से कुछ ही टोकनों का वितरण किया जाता है, सुबह से यहां पर भी भीड़ लग जाती है। 
सिंडिकेट बैंक के सामने आधार बनवाने के लिए लगी लाइन
फोटो- सिंडिकेट बैंक के सामने आधार बनवाने के लिए लगी लाइन
रूद्रप्रयाग में आधार कार्ड संशोधन एवं नए आधार कार्ड बनाने के लिये दूर दराज से ग्रामीण रूद्रप्रयाग पहुचते हैं, दूर -दूर से रुद्रप्रयाग मैं बैंक व पोस्ट आफिस के आगे आपको छोटे-छोटे बच्चों सहित लाईन लगे आसानी से दिख जायेंगे, तपती धूप लोग आधार कार्ड बनाने व उसमे शंसोधन करने के लिए घण्टों खड़े रहने को मजबूर हैं, जबकि भरी धूप के बावजूद पेयजल व महिलाओं व छोटे बच्चों को राहत देने के कोई उपाय  भी नही किये गए है, जो कि काफी चिंता का विषय है, जनता इस मामले में शोसल मिडिया में लगातार जिला प्रशासन से राहत देने की गुहार लगा रही है, लोगों का कहना है कि कम से कम जनता को पेयजल व बैठने की सुविधा देने की व्यवस्था की जाए। साथ ही जिला मुख्यालय के अतिरिक्त न्याय पंचायत सहित सुगम स्थानों पे आधार सेवा केंद्र संचालित किये जाने की मांग लगातार हो रही है।
विशेष- भटकने के बजाय घर बैठे ठीक कर लीजिए अपना आधार कार्ड, पढिए कैसे...


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇