विशेष- भटकने के बजाय घर बैठे ठीक कर लीजिए अपना आधार कार्ड, पढिए कैसे...

रिर्पोट- पहाडी खबरनामा डेस्क। 
पछली खबर में हमने आपको बताया कि रूद्रप्रयाग में किस तरह से लोग आधार कार्ड बनाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, आधार केन्द्रो में इस भीड़ में ज्यादाता वो लोग रहते हैं जो आधार में गलत हुए अपने नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग और जन्मतिथि में बदलाव करवाना चाहते हैं ओर ये कहानी केवल रूद्रप्रयाग की नही है बल्कि अमूमन हर शहर कस्बे का यही हाल है, ऐसे में हम आपको एक आसान सा तरीका बताते हैं जिससे न ही आपको इधर-उधर कही जाना पड़ेगा और न लाईन में खड़े होकर इन्तजार करना पड़ेगा, आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल या लेपटाॅप से भी आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग और जन्मतिथि में आसानी बदलाव कर सकते हैं, तो ध्यान से पूरा लेख पढिए- 
मुख्य बातें-

 आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर क्लिक करें
 नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग और जन्मतिथि में बदलाव का मिलेगा विकल्प

इसमें सबसे जरूरी है कि आपने पहले आधार कार्ड बनवाया हो पर उसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग या जन्मतिथि में कुछ गलती के कारण अब बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इधर-उधर दौड़ने की जरूरत और लाईन में खड़े होने की जरूरत नही, घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं, उपर लिख पांच विकल्पों में ऑनलाइन से अलग अगर कोई सुधार करना चाहते हैं तब ही इसके लिए नजदीकी आधार कार्ड केंद्र जाना होगा, आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार के लिए लगाए जाने वाले डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी निकालें। उस पर अपने हस्ताक्षर करें और अंगूठे के निशान लगाएं। इसे ठीक नीचे अपना नाम और आधार कार्ड क्रमांक साफ अक्षरों में लिखें, यह डॉक्यूमेंट आपको ऑनलाइन आधार कार्ड सुधार पोर्टल पर अपलोड करना होगा, आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए पहचान प्रमाण पत्र का डॉक्यूमेंट जरूरी है, पता बदलने के लिए पते का प्रमाण जरूरी है, जन्मतिथि बदलने के लिए जन्मतिथि का प्रमाण जरूरी है, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड में सुधार अभिभावकों के प्रमाण पत्रों से ही हो जाएगा। 

नाम और फोटोयुक्त पहचान में बदलाव को यह प्रमाण जरूरी

पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड जरूरी है, इसके अलावा पीएसयू द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, शस्त्र लाइसेंस, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, पेंशनभोगी फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, सीजीएचएस या ईसीएचएस फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो होने का पता कार्ड, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र, विकलांगता पहचान पत्र, शादी का प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण पत्र, राजपत्र अधिसूचना, कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट।

पता बदलने को इनमें से कोई एक प्रमाण जरूरी

पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, डाकघर खाता स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड, बिजली, पानी, टेलीफोन लैंडलाइन, संपत्ति कर रसीद, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का बिल(तीन माह से ज्यादा पुराना न हो), बीमा पॉलिसी, बैंक के लेटरहेड पर जारी फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशनभोगी फोटो कार्ड, आयकर निर्धारण आदेश, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, पति या पत्नी का पासपोर्ट, गैस कनेक्शन का बिल आदि।

जन्मतिथि में बदलाव को यह प्रमाण जरूरी

जन्म प्रमाणपत्र, एसएसएलसी पुस्तक या सर्टिफिकेट, पासपोर्ट।

यह है आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल : 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇