उखीमठ- विश्व मजदूर दिवस पर मजदूरों को दिलाये अधिकार याद।


हरीश चन्द्र/उखीमठ। 
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू से सम्बध यूनियनों ने काली कमली धर्मशाला संगम बाजार में एक बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत द्वारा की गई, बैठक में सचालन सीटू के जिला महामंत्री बीरेंद्र गोस्वामी द्वारा किया गया, जिलाअध्यक्ष प्रतात सिंह रावत ने  सचालन करते हुऐ कहा कि आज का दिन पूरी दुनियां का एक ऐतिहासिक दिन है 1 मई 1890 को मजदूरों का दुनिया मे पूंजीवाद के खिलाफ विजय का दिवस है, इस दिन को ही मजदूरों के देश भर में काम के घण्टे निश्चित हुए थे ओर इसी सघर्ष के बाबजूद मजदूरों व कर्मचारियों का काम के घण्टो का विभाजन हुआ था, अब कोई कर्मचारी 8 घण्टे काम,  8 घण्टे विश्राम व 8 घण्टे मनोरजन करता है, क्योकि उससे पहले पूँजीवाद मजदूरों का सोशण कर 18 से 20 घण्टे काम करवाता था और उनके काम के घण्टे को निश्चित नही थे, लेकिन आज फिर पूँजीवाद मजदूरो पर की गलत नितियों के कारण हमला रहा है, सरकारी विभागों को पूंजीगत में एक उसका नवीनीकरण  किया जा रहा है, जिंसमे आज मई दिवस बचाने की जरूरत है, बैठक में बतौर मुख्याअतिथि सगठन के प्रांतीय महामंत्री व पूर्व जिला पचायत अध्यक्ष गंगाधर नोटियाल ने कहा कि विश्व मजदूर दिवस पूरी दुनिया मे मनाया जाता है, इससे समस्त मजदूरो के घण्टे का काम का समय तय हुआ था, और इसी दिन समस्त मजदूरो को विजय हासिल हुई थी इस मौके पर हरीश किमोठी, जसपाल श्रीवण, बीरा देवी, उमा देवी, कमला देवी, भीम सिंह, दिया देवी, विजय सिंह पवार, सरोजनी देवी, कल्पेस्वरी देवी, पूर्वी देवी, राजेस्वरी देवी आदि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇