हास्यः मंत्री बनते ही छुटभैये नेताजी खोज रहे हैं निशंक के साथ अपनी पुरानी फोटो..

पहाड़ी खबरनामा। 
लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की अप्रत्याशित जीत हुई और देश में फिर मोदी सरकार बन गयी, इस बीच उत्त्राखण्ड़ के लिए एक ऐसा सन्देश आया जिसकी किसी को उम्मीद न थी, राष्ट्रीय राजनीति में उत्तराखण्ड़ के जिन कद्दावर नेता डा0 रमेश पोखरियाल निशंक को अबतक चूका हुआ माना जाता था, ओर प्रदेश में भाजपा सरकार व त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सीएम बनते ही जिनसे कार्यकर्ता दूर होने लगे थे आज उन्ही डा0 रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी सरकार में कैबनेट मंत्री ही बल्कि मानव संसाधन विकास जैसा अहम मत्रांलय भी मिल गया। 
ऐसे में अब बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छुटभैये नेताजी पुराने समय की उन फोटोज को खंगाल रहे हैं जो कभी डा0 रमेश पोखरियाल निशंक के साथ उन्होने खिंचवाई थी, ओर न जाने किस डर के कारण फेसबुक व सोशल मिडिया पर अपलोड़ भी नही की, मोबाइल में मैमोरी फुल होने पर डिलीट भी हो गयी, ऐसे में अब छुटभैये नेताओं को उन पुरानी फोटोज की याद सताने लगी है, जिनको मिल गयी उन्होने फेसबुक पर अपलोड़ कर निशंक जी के लिए बधाई सन्देश भी लिख दिया, लेकिन जिन्हे नही मिली वो छुटभैये नेताजी बेचारे परेशान हैं ओर उस समय को जी भर के कोश रहे हैं जब उन्होने फोटो को सेव नही रखा। 
बात केवल इतनी ही नही है बल्कि कई छुटभैये नेताजी तो फेसबुक पर पोस्ट डाल कर अपनी मित्र मण्डलीयों से आहवान कर रहे हैं कि जिस किसी के पास भी हमारी निशंक जी के साथ खिंची फोटो हो वो तुरन्त भेज दे, पोस्ट पर जमकर कमेंन्ट भी आ रहे है कई मित्र तो नेताजी को फोटोशाॅप में एडिटिंग कर फोटो बनाने की सलाह भी दे रहे हैं, तो अब अन्य छुटभैये नेताओं को भी अब यही बुखार चढने लगा है, हो भी क्यों नहीं आज अवसर जो मिला है कि उस फोटो को फेसबुक में अपलोड़ कर निशंक जी के करीबी दिखें, ओर अपना कद बढायेंए अब हम तो आपसे भी यही अपील करेंगे कि अगर आपके पास भी निशंक जी की कोई अपने शहर में खिंची हुई पुरानी फोटो है तो आपको भी समझो खजाना मिल गया, बस फोटो में तुरन्त देखिए कि निशंक जी के अगल-बगल कौन से छुटभैये नेताजी खडे हैं, अगर कोई हैं तो तुरन्त सम्पर्क करें नेताजी से, वैसे भी कुछ दिन बाद फोटो की अहमियत फिर पहले जैसी ही होनी है तो अवसर का लाभ उठाईये। 
नोट- ये केवल व्यंग्य है किसी पर भी व्यक्तिगत रूप से नही बनाया गया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇