![]() |
| अग्निशमन वाहन पहुचने से पहले मकान जलकर खाक |
राजेश नेगी/रुद्रप्रयाग...........✎
मस्तूरा गांव में चोपता रोड़ में स्थित अनिल सिंह के मकान में लगी आग
रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ तहसील अंतर्गत मस्तूरा गांव में चोपता रोड पर अनिल सिंह के मकान में अचानक आग लग गयी, आज सुबह करीब साढ़े 4:30 बजे एक मकान में ये आग लगी, मकान में आग लगने से मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, ओर मकान को भी बड़ा नुकसान हुआ, सूचना देने के बाद जबतक अग्निशमन वाहन मौके पर पहुचता तबतक मकान जलकर ख़ाक हो चुका था।पुलिस व अग्निशमन वाहन पहुचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था, हाॅलाकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने देर से ही सही पर मौके पर पहुच अन्तिम तौर पर कुछ सामान बचाने की जरूर कोशिश की, आग से घर में रखा किमती सामान जलकर स्वाहा हो गया, अबतक नुकसान का आंकलन नही किया जा सका है] पूरी घटना के बाद चारधाम यात्रा सीजन में महीनों से चल रही प्रशासन की तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
![]() |
| अग्निशमन के कर्मचारी आग बुझाते हुए |
बीते वर्षों तक उखीमठ में फायर स्टेशन बनाया जाता था जहां अग्निशमन वाहन भी मौजूद रहते थे लेकिन इस बार ऐसा नही है ऐसे में अगस्तमुनि से अग्निशमन वाहन जबतक मौके पर पहुचता तब तक मकान जलकर खाक हो चुका था, ऐसे में अभी पूरी यात्राकाल शेष है जरूरत है कि अभी भी कुछ इस तरह की व्यवस्था बनाई जाए कि इस तरह की घटनाओ में रोक लग सके।

