क्रिकेटः माईटी व जीएसआर के नाम रहा मुकाबला

रिर्पोट- महेश पंवार, रायवाला।

रायवाला। दून इंस्टीटूट श्यामपुर में आयोजित फोर्थ बैट्स एंड बॉल्स ग्रुप्स अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में माईटी क्रिकेट एकेडमी ने आरआरपाल क्रिकेट एकेडमी व जीएसएआर ने दून स्टार्स एकेडमी को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। 

मंगलवार को पहला मुकाबला आरआरपाल एकेडमी व माईटी क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। जिसमें आरआरपाल ने टॉस जीतकर माइटी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। माइटी एकेडमी ने 30 ओवर में सात विकेट खोकर 175 रन बनाये, जिसमे  मनीष रावत ने 84 व समीर ने 26 रन का योगदान दिया। आरआरपाल के आर्यन व फरहान ने दो-दो विकेट झटके। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरआरपाल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 25.5 ओवर में 109 रन पर आउट हो गयी। अविरल रावत ने  25 रन व आशीष कुमार ने 23 रन बनाए। माईटी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से समीर ने तीन, तुषार व  गौरव ने दो-दो विकेट लिए। माईटी एकेडमी ने यह मुकाबला 66 रन से जीता। मनीष रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला जीएसआर क्रिकेट एकेडमी व दून स्टार्स क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमे जीएसआर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 30 ओवर 172 रन बनाए। यश राज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 48 रन व अभिक ने 36 रन  बनाये । दून स्टार्स की ओर से सुभाम सिंह ने बेहतरीन ढंग से पांच व आफताब ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून स्टार्स क्रिकेट एकेडमी 24.5 ओवर में 101 पर आल आउट हो गयी। जिसमे प्रिंस राणा ने 29 व आदित्य ने 17 रन बनाए। जीएसआर के अनमोल शाह  पांच व हर्षवर्धन दो विकेट लेने में कामयाब रहे। जीएसआर एकेडमी ने यह मुकाबला 71 रन से जीत लिया। अनमोल शाह मैन ऑफ द मैच रहे । इस मौके पर धनपाल खरोला, अमित शर्मा,रायडर, मान सिंह तोपवाल, प्रोसेनजीत,सुनील त्रिपाठी ,संदीप पाल, रविन्द्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇