बच्चों संग मंगेश घिल्डयाल दम्पित ने मनाई शादी की सालगिरह..

dm magesh ghildiyal
राजेश नेगी
अपने ठेठ पहाड़ी अन्दाज व प्रशासनिक क्षमताओं के बूते रूद्रप्रयाग जिले की आम जनता के खासे लोकप्रिय डीएम मंगेश घिल्डियाल की शादी की वैसे तो 21 मई को शादी की 6वीं सालगिरह थी ओर इस बात की जानकारी उनके प्रसंशकों को लगते ही बधाईयों का तांता लग गया था लेकिन अब मंगेश घिल्डियाल ने पत्नी ऊषा धिल्डियाल सहित सरकारी स्कूल में पहुच बच्चों के साथ शादी की 6वीं सालगिरह मनाई है।
जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतेराखाल में अपनी शादी की वर्षगांठ बच्चों के साथ धूमधाम से मनाई, इस अवसर पर जिलाधिकारी व उनकी धर्मपत्नी ने बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की। स्कूली बच्चों के लिए पनीर, खीर, आलूगोभी की सब्जी, पूरी, भात बनवाया। इसके साथ ही केले, चाॅकलेट, टाॅफी, कोल्डडिंक, मिठाई व आदि चीजें दी।जिलाधिकारी की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर कुछ बच्चों ने गाना गया तो कुछ ने नृत्य, कविता पाठ सुनाया।
मंगेष घिल्डियाल

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇