अगस्तमुनि- चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू।


पहाड़ी खबरनामा ब्यूरो।
चारधाम यात्रा से पहले प्रशासन युद्धस्तर से तैयारियों में लग गया है, चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद आने वाले तीर्थयात्रीयों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने अतिक्रमण पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है।
अतिक्रमण पर सबसे पहले अगस्तमुनि बाजार में प्रशासन की कार्यवाही नजर आई है, अगस्तमुनि बाजार से गुजरकर जाने वाले केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में कई दुकानदारो ंने हाईवे में अतिक्रमण किया हुआ था, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में अब चारधाम यात्रा 9 मई से शुरू होनी है तो मैदानों से अत्यधिक ट्रफिक पहाड़ में आने वाला है, ऐसे में केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रीयों को अतिक्रमण के कारण जाम में फंसना पड़ता है, प्रशासन की टीम ने अगस्तमुनि में सबसे पहले अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया और दोबारा अतिक्रमरण न करने की सख्त हिदायत भी दी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇