केदारनाथः लोकसभा चुनाव नजीजों से पहले पीएम मोदी के केदार पहुचने की तैयारियाॅ तेज।

pm modi in kedarnath
पीएम मोदी एक बार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम पहुचने वाले हैं


राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 

पीएम मोदी के केदार पहुचने की तैयारियाॅ तेज। 

पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बाबा केदार के दरबार में आने वाले हैं, लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आने है, ऐेस में मिशन 2019 के नतीजों से पहले पीएम मोदी एक बार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम पहुचने वाले हैं, 18 मई को केदारनाथ के साथ ही पीएम मोदी 19 मई को भगवान बद्रीविशाल के भी दर्शन कर सकते हैं, ऐसे में जहाॅ एपीजी की 30 सदस्यीय टीम जहाॅ केदारनाथ पहुच चुकी हैं वही जिला प्रशासन ने भी तैयारियाॅ शुरू कर दी हैं बीते 14 मई को प्रमुख सचिव उत्पल कुमार, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी समेत तमाम अधिकारी भी केदारनाथ की यात्रा व्यवस्था को लेकर दौरा कर चुके हैं, ऐसे में लगभग तय है कि चुनाव नतीजों में जीत की प्रार्थना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे, बाबा केदारनाथ में पीएम मोदी दर्शन करके पूजा-अर्चना भी करेंगे, आपको बतादें कि मोदी इससे पहले भी बीते दो वर्षो में 3 बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇