उखीमठः 21 मई को खुलेंगे द्धितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट, तैयारियाॅ शुरू. . .

21 मई को खुलेंगे द्धितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट, तैयारियाॅ शुरू. .
File Photo- 21 मई को खुलेंगे द्धितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट, तैयारियाॅ शुरू. . 

(हरीश चन्द्र/उखीमठ)

आज ओंकारेश्वर मन्दिर परिसर में विराजेंगे द्धितीय केदार भगवान मदमहेश्वर, अपने धाम प्रस्थान की तैयारी शुरू, 21 मई को 10 बजे खुलेंगे कपाट, आज गांव की महिलाये लगायेगी नये अनाज का भोग। 

द्धितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के धाम प्रस्थान की तैयारी शुरू हो गई है, आज शुक्रवार को पचकेदार शीतकालीन गददी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में बाबा मदमहेश्वर की भोग मूर्ति को गृभगह से मन्दिर परिसर में विराजमान होगी, जहाँ स्थानीय महिलाओं द्वारा आराध्य को नये अनाज का भोग तैयार कर छाबड़ी लगाई जाएगी, बाबा मदमहेश्वर के धाम के कपाट 21 मई को सुबह 10 बजे बिधि विधान के साथ खोल दिये जायेंगे, भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली 19 मई को ओंकारेश्वर मन्दिर से अपने धाम के लिये प्रस्थान करेगी, डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिये रासी पहुचेगी व द्धितीय रात्रि प्रवास के लिये गौडार गांव में पहुचेगी, बता दे कि ओंकारेश्वर मन्दिर में मदमहेश्वर धाम के लिये नियुक्त हुये पुजारी बागेश लिंग का कहना है कि मदमहेश्वर धाम के लिये तैयारिया पूरी तरह से पूरी हो चुकी है, शुक्रवार को सुबह 8 बजे पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में भगवान मदमहेश्वर की विशेष पूजा अचर्ना की जाएगी, ओर फिर उनके ही द्वारा आराध्य की भोगमूर्ति को गर्भगृह से मन्दिर परिसर में विराजमान किया जाएगा, जिसके बाद मन्दिर परिसर में डगवाडी, बजपाणी, उदयपुर, ब्राह्मणखोली गांव की महिलाओ द्वारा आराध्य को नये अनाज भोग की छाबड़ी लगाई गई ओर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, 18 मई को भी बाबा की डोली मन्दिर परिसर में विराजमान रहेगी, जबकि 19 मई को विधि विधान के साथ ओंकारेश्वर मन्दिर के पुजारी शिव शंकर लिंग भगवान को ओंकारेस्वर मन्दिर परिसर में विराजेंगे, द्धितीय केदार भगवान मदमेश्वर की पूर्जा अर्चना में सम्मलित होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर पहुचने लगे हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇