रोमांचक मुकाबने के बाद मुंबई इंडियंस चौथी बार आईपीएल 2019 की चैंपियन।

रोमांचक मुकाबने के बाद मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल 2019 की चैंपियन।
महेश पंवार/पहाड़ी खबरनामा....................✎

आईपीएल / चेन्नई को 1 रन से हराकर मुंबई चौथी बार चैम्पियन बना, धोनी-वॉटसन का रन आउट टर्निंग प्वाइंट रहा

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेले गए फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबने के बाद मुंबई इंडियंस चैथी बार आईपीएल 2019 की चैंपियन बनी है, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल की चैंपियन बन गई है, रविवार को मुंबई ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने 149 रन की चूनौती पेश की, जवाब में चेन्नई की टीम शेन वॉटसन (80) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 148 रन ही बना सकी, शेन वॉटसन ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 8 चैके और 4 छक्के लगाये, चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी एक समय तक लग रहा था कि मैच मुंबई के हाथ से निकल जाएगा लेकिन वॉटसन के चैथी गेंद पर रन आउट होते ही मैच में रोंचका मोड़ आ गया, इसके बाद क्रीज पर आए शार्दुल ठाकुर ने पांचवीं गेंद पर दौड़कर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी। मगर मलिंग ने शार्दुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई को जीत दिला दी, चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस-26, सुरेश रैना-8, एमएस धोनी-2, अंबाती रायडू ने 1 रन बनाया, वही मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमार ने दो, राहुल चहर, लसिथ मलिंग और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट झटका।
इतिहास खोलें तो इन दोनों टीमों के बीच चार फाइनल मैच हुए हैं जिसमें से तीन मुंबई ने जीत दर्ज की है वही चेन्नई एक बार जीत हासिल की है, मुंबई की टीम ने फाइनल में पांचवी मर्तबा जगह बनाई थी वही चेन्नई की टीम ने आठवीं बार फाइनल में कदम रखा था, मुंबई के बाद खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई है, चेन्नई की टीम आईपीएल के तीन खिताब अपने नाम कर चुकी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇