ऋषिकेश- 12वीं सीबीएससी आॅल इंडिया परीक्षा में गौरांगी चावला ने दूसरी रैंक पाकर प्रदेश का नाम किया रोशन।


ऋषिकेश- 12वीं सीबीएससी आॅल इंडिया परीक्षा में गौरांगी चावला ने दूसरी रैंक पाकर प्रदेश का नाम किया रोशन।
 संजय शर्मा/ऋषिकेश। 
तीर्थ नगरी ऋषिकेश की 12वीं कक्षा की छात्रा गौरंगी चावला ने सीबीएससी परीक्षा में पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त कर ऋषिकेश ही नही पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है, सीबीएससी के परिणाम घोषित होते ही गौरंगी चावला के घर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया, जब पहाड़ी खबरनामा संवादाता संजय शर्मा ने गौरंगी चावला से बात की तो गौरंगी ने बताया उसने 6 से 8 घंटे रोज पढ़ाई की, लेकिन उसने पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने के लिए कभी भी तनाव नहीं लिया, उसके परिवार के लोग हमेशा उसे बाहर घूमने के लिए बोला करते थे कि थोड़ा तरोताजा हो जाओगे बाहर घूम लो, वही गौरंगी पढाई के साथ ही हर दिन शाम को  सोशल मीडिया में भी प्रतिदिन अपडेट किया करती थी गौरंगी ने कहा कि वह इन चीजों को अपनी जिंदगी में अपने लक्ष्य में कोई रोड़ा नहीं समझा और उसने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत की जिसमे उसके परिवार का भी उसे भरपूर सहयोग मिला, उनके परिवार को गौरंगी पर विश्वास था, यही कारण था कि आज तक गौरंगी को पढ़ाई के लिए कभी घरवालों ने डांट फटकार नही लगाई, गौरंगी की एक बहन पुणे में पढ़ाई कर रही है,ं गौरंगी के माता शारदा चावला और पिता अनिल चावला ने कहा गौरंगी अपनी मर्जी से पढ़ा करती थी हमने कभी उसको पढ़ाई के लिए नहीं टोका, उनके पिता ने कहा कि बच्चों को उनकी मर्जी से सब काम करने दिए जाने चाहिए, जिससे उनके मन पर किसी तरह का कोई बोझ ना हो और खुले हृदय से अपना मन पढ़ाई में लगा सके मध्यवर्गीय परिवार मैं पली बढ़ी गौरंगी ऋषिकेश के निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में पढ़ा करती थी, आज उसने स्कूल अपने शहर और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇