यात्रा शुरू होने से पहले पाॅलीथीन के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का जनजागरूकता अभियान, व्यापारियों से भराये शपथ पत्र।




हरीश चंद्र/उखीमठ। 
9 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को इस बार पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए रूद्रप्रयाग पुलिस बड़ी मुहिम चला रही है, इस वर्ष की श्री केदारनाथ यात्रा को पाॅलीथीन मुक्त बनाये जाने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रही है, इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अजय सिंह द्वारा समस्त थाना व चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पाॅलिथीन का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में वृहद रूप से जनजागरुकता अभियान चलायें, व दुकानों की चेकिंग कर पाॅलिथीन की थैलियों को जब्त करें, स्वयं उनके द्वारा भी कस्बा सोनप्रयाग में पाॅलिथीन का प्रयोग न करने हेतु स्थानीय लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया गया।


हालांकि पाॅलिथीन का प्रयोग करते हुए पाये जाने पर जुर्माने का प्रावधान भी है, परन्तु पुलिस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत केवल जागरुक करते हुए पाॅलीथीन जब्ती की कार्यवाही की जा रही है, इसके अतिरिक्त थानाध्यक्षों द्वारा अनाउंसमेंट कर पाॅलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है, पुलिस लाईन रतूडा में नियुक्त कार्मिकों द्वारा इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए न केवल रतूडा क्षेत्रान्तर्गत निवासरत लोगों को जागरुक किया गया बल्कि रतूड़ा बाजार, आस-पास पड़े प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया गया है, वर्तमान में कुछ दिनों तक यह अभियान एक जागरुकता के तौर पर चलेगा, सभी व्यापारियों व दुकानदारों से पाॅलीथीन का प्रयोग न करने सम्बन्धी शपथ पत्र भी भरवाये जा रहे हैं, अब तक 500 से अधिक व्यापारियों ने शपथ पत्र भर दिए हैं, यात्राकाल में पाॅलीथीन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जायेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇