दो सालों से बिजली, पानी व सड़क की समस्या से जुझ रहा मदमहेश्वर घाट का जग्गी बगवान गांव।



हरीश चंद्र/उखीमठ। 
मदमहेश्वर घाटी में स्थित ग्राम सभा जग्गी बगवान में विगत दो वर्षों से बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या बनी हुई है ग्राम प्रधान जग्गी बगवान मंजू देवी का कहना है कि विगत 2 वर्षों से ग्राम सभा मे ये समस्या बनी हुई है कही बार शासन प्रशासन के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन व शिकायत करने पर भी ये समस्याएं जस की तस बनी हुई है, और ग्रामीण बीते दो सालों से बुनियादी समस्याओं से रोजना जुझना पड़ रहा है, गांव में पेयजल के पाइपो पर जंक लगने से व पाइपों से पानी आना लगभग बन्द सा हो गया है, जिससे गांव में पानी जी समस्या रहती है।
वही दूसरी ओर गांव में बिजली के तार बीते दो सालों से झुल रहे हैं जिससे रोजना गांव में बिजली की समस्या रहती है, ग्राम प्रधान का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय कर्मचारी गांव में देखने तक नही आते, कालीमठ से जग्गी बगवान से मोटरमार्ग भी रूका पड़ा हुआ है ग्रामीणों की परेशानी और बढ जाती है, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह ने बताया कि गांव में पानी की समस्या विगत 2 वर्षों से है और साथ ही बिजली की भी बहुत बड़ी परेशानी गांव में है प्रशासन को बार बार कहने पर भी गांव अनदेखी के कारण ये समस्या उतपन्न हो रही है बारिश के चलते कही पैदल मार्ग भी खराब होते है जिसके साथ ही लोगो को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वही दूसरी ओर मोटर मार्ग का कार्य भी धीरे धीरे होने से ओर परेशानी होती है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇