गुलदार के आतंक से त्यूंखर के ग्रामीण परेशान, मवेशियों को बना रहा निवाला।


रामरतन पंवार/जखोली। 
रूप्रयाग के जखोली विकासखण्ड़ में पड़ने वाले त्यूंखर ग्राम पंचायत में आयदिन गुलदार के आतंक के कारण ग्रामीण परेशान है, यहाॅ गुलदार ग्रामीणों के मवेशियों को निवाला बना रहा है, गांव में गुलदार के बढ़ते खौफ के कारण ग्रामीण अब खुद की जान को लेकर भी आशंकित नजर आने लगे है।

ग्राम पंचायत त्यूंखर के अन्तर्गत संम्पूर्ण की गाय व बछड़ा पास के  ही किसी मकान मे बांध रखे थे, शाम को लगभग चार संम्पूर्ण सिह की पत्नी बबली देवी ने गौशाला से गाय व बछड़े दोनो को बहार निकाल कर खूंटे पर बाध दिया तथा वापस अपने घर आ गयी, जब बबली देवी लगभग शाम के 6ः बजे के आसपास पुनः अपनी गाय को दुध दोहने के लिए जिस गौशाला मे गाय व बछड़ा बांध कर रखे थे तो वहां पहुंची तो बबली देवी ने देखा कि रस्सी मे बंधा गाय के बछड़े को गुलदार ने मार कर निवाला बना लिया है, यह नजारा देखकर बबली देवी हैरान रह गयी तथा जोर जोर से चिल्लाने लगी, उसकी चीक सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए घटना वाली जगह पर पहुंच गये तथा वो लोग भी यह सब कुछ देखकर हैरान हो गये, बाबजूद लोगो ने गुलदार को फिर खेत मे ही छुपा होना पाया, शोर को सुनकर गुलदार पास के ही जंगल मे जा भागा, गुलदार ने गाय के बछड़े के गले मे अपने दांतो से प्रहार किया तथा बछड़े की मौके पर ही मौत हो गयी।, इस घटना को देख कर गाँव मे गुलदार की इस तरह की हरकत को देख कर दहशत फैल गयी, यही नही इससे भी पूर्व गुलदार ने कई गायो व भैस पर हमला कर अपना निवाला बना चुका है, जखोली क्षेत्र मे कई सालो से दर्जनो गाँवो मे गुलदार का दहशत बना है, लोगो को यह डर सताने लगा है कि कही गुलदार कैसी व्यक्ति पर हमला न करे, ऐसे में ग्रामीण अब वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की लगातार मांग कर रहे हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇