साहब! थोड़ी जनता की परेशानी भी देख लिजिए, केदारनाथ राजमार्ग में सौड़ी में लगता जाम।


राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 
रूद्रप्रयाग में आॅल वेदर रोड़ का काम जारी है ऐसे में जब चारधार यात्रा मई माह में शुरू होनी है तो केदारनाथ यात्रा मार्ग को लेकर एनएच और आरजीबी कम्पनी की नींद टूटी है, आपाधापी में निर्माण ऐजन्सीयाॅ केदारनाथ राजमार्ग में काम कर रही हैं, उन्हे न जनता की परेशानियों की फिक्र है न किसी पर्यावरण की। 

9 मई को बाबा केदार के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो जायेगा, लेकिन क्या इसके लिए हमारी सड़कें तैयार हैं, अबतक इस बात से बेखबर केदारनाथ राजमार्ग पर कछुवा चाल से काम करने वाली निर्माण एजेसियां अचानक कुम्भकर्णी नींद से जागी हैं, और अब आपाधापी में रात-दिन काम पर लग गयी है लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कते उस जनता के सामने खड़ी हो गयी हैं जो रोजाना इस मार्ग से आवागमन करते हैं, मार्ग में कटिंग का काम होने से राजमार्ग में मलवा जमा हो जा रहा है ऐसे में लगने वाले जाम में उन्हे घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है, स्थिति ये है कि बुद्धवार पूरी रात ट्रैफिक बन्द रहा वही गुरूवार सुबह भी कई घण्टों तक ट्रफिक बन्द रहा ऐसे में आवागमन कर रहे लोगों का इन्तजार घंटों से दिनों में बदल गया।

सबसे बड़ी दिक्कत तो उन लोगों के सामने खड़ी हो रही है जो मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए इस राजमार्ग से गुजर रहे हैं, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर निर्माण एजेन्सीयों ने समय रहते इसका को विकल्प क्यों नही निकाला, निर्माण एजेन्सिया बांसवाड़ा की तरह ही वैकल्पिक मार्ग देकर आसानी से कटिंग का काम 24 घंण्टे कर सकती थी लेकिन इसके बजाय आधा अधूरी तैयारी से जनता की परेशानियों को आखिर क्यों बढ़ाया जा रहा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇