राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग।
9 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के साथ ही चारधाम यात्रा का भी शुभारम्भ हो जायेगा, यात्रा में पुलिस की एक बड़ी भागीदारी होती है, ऐसे में यात्रा तैयारियों का जायजा अब खुद जिले के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने संभाल लिया है, एसपी अजय सिंह ने आज कई यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया, जल्द ही एसपी अजय सिंह केदारनाथ पैदल मार्ग में भी कानून व पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण के लिए जायेंगे।
आगामी दिनों में जनपद में श्री केदारनाथ यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी, जिस हेतु सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं, पुलिस विभाग द्वारा आगामी दिनों में यात्रा पड़ावों पर पुलिस बल की नियुक्ति भी कर दी जायेगी, पुलिस अधीक्षक कल सांय कस्बा गुप्तकाशी पहुंचे जहाॅ पर उनके द्वारा स्थानीय निवासियों, व्यापार मंडल के सदस्यों व्यापारियों से मुलाकात की, जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का आगमन अवसर पर आभार प्रकट किया गया, रात्रि विश्राम कस्बा सोनप्रयाग में करने के उपरान्त आज प्रातः सोनप्रयाग में चल रही यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, दुकानदारों को पाॅलिथीन का प्रयोग न करने हेतु जागरुक किया गया, तत्पश्चात पैदल मार्ग के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड में घोड़ा पड़ाव, गरम कुण्ड के आस-पास का क्षेत्र एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, वापस आने पर थाना सोनप्रयाग पुलिस मैस में स्वयं ही भोजन बनाये जाने में कार्मिकों की मदद के उपरान्त सामूहिक भोजन भी किया गया, वापसी में कस्बा गुप्तकाशी में स्थानीय व्यापारियों से पाॅलिथीन का प्रयोग न करने की अपील भी की गयी, जल्द ही आने वाले दिनों में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पैदल यात्रा मार्गों व पडावों का निरीक्षण भी किया जायेगा।