देखिए जल्द ही आने वाला है ये 20 रूपये का नया नोट!


पहाड़ी खबरनामा ब्यूरो। 
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये का नोट जारी करने वाला है, ये 20 रुपये का नोट कैसे देखेगा इसका डिजाइन, रंग व प्रारूप भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को जारी किया, इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचना भी जारी कर दी है जिसमें 20 रुपये का नया नोट लाने की बात कही गयी है, तो उम्मीद है जल्द ही ये नोट आपकी जेब तक भी पहुचेगा।

नए 20 रुपये के नोट से जुड़ी 10 जरूरी बातें:-

1. नया 20 रुपये का नोट पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया है. इस नोट के आगे और पीछे नए रंग के साथ-साथ जियोमैट्रिक पैटर्न संरेखित की गई है.
2. ये 20 रुपये के नए नोट का साइज़ 63 mm x 129 mm है. यानी ये 63 मिलीमीटर चौड़ा और 129 मिलीमीटर लंबा है.
3. नोट के सामने वाले हिस्से (यहां महात्मा गांधी की तस्वीर हो) पर आर-पार दिखने वाला 100 अंक तक का एक नंबर होगा.
4. इस नए नोट के सामने वाले हिस्से पर 20 नंबर अंकों और देवनागरी में लिखा होगा, लेकिन इसकी छवि अप्रत्यक्ष होगी.
5. 20 रुपये के नए नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी. इसके साथ ही बहुत छोटे लेटर्स में "RBI", "Bharat", "India"और "20" लिखा होगा. साथ ही आपको दिखेगा गवर्नर के दस्तखत वाला शपत पत्र.
6. नए नोट के पीछे की तरफ अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) और इलेक्ट्रोटाइप से 20 लिखा होगा.
7. नोट के ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाएं तरफ छोटे से बड़े होते हुए नंबर दिखेंगे.
8. 20 के नए नोट के पीछे की तरफ उसकी छपाई का साल लिखा होगा.
9. इस 20 रुपये के नए नोट में स्वच्छ भारत का लोगोऔर स्लोगन लिखा होगा, उलटी तरफ.
10. इन सबके साथ नोट के पीछे अलग-अलग 15 भाषाओं में 20 रुपये भी लिखा होगा.  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇