यहाॅ मिलता है 200 रूपये किलो कीवी फल।


न्यूजीलैंड के फल कीवी को उत्तराखंड के पहाड़ की  आबोहवा रास आ रही है, रूद्रप्रयाग में भी ऊचाॅई वाले क्षेत्रों में कीवी का बम्फर उत्पादन हो रहा है, बम्फर उत्पादन के बावजूद भी विपणन व बाजार के अभाव में काश्तकार निराश है।

   
वैसे तो अपने औषधीय गुणों से भरपूर स्वादिष्ट फल कीवी को न्यूजीलैंड का फल माना जाता है लेकिन पहाड़ की आबोहवा कीवी फल को भा गयी है, रूद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान कीवी उत्पादन के लिए मुफीद है 3 वर्षो की प्रतिक्षा के बाद रूद्रप्रयाग के चिरिबिटियाॅ की पहाड़ियों में बसे गाॅव बजरा, धनकुराली, चैंरा सातोली, पालकुराली में इस बार करीब 10 क्विंटल कीवी फल का उत्पादन हुआ है, वही कीवी के उत्पादन की इन गांवों में सफलता को देखते हुअ अब अगस्तमुनि और उखीमठ के काश्तकार भी कीवी उत्पादन की तैयारी कर रहे हैं, लगभग तीन वर्ष पहले जब काश्तकारों को एक संस्था हिमाचल भ्रमण पर ले गयी थी तो काश्तकारों ने हिमाचल के काश्तकारों से कीवी उत्पादन की प्रेरणा मिली और अब कड़ी मेहनत के बाद कीवी के बम्फर उत्पादन ने काश्तकारों के चेहरे खिला दिए हैं, कीवी का उत्पादन पहाड़ के काश्तकारों की माली हालत को बेहतर कर सकता है, क्योंकि देश के बड़े शहरों में इस फल की अच्छी खासी मांग है।
कीवी फल को गुणों की खान माना जाता है, इस फल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, सूगर और डेंगू में तो कीवी का फल रामबाण माना जाता है, यह रसीला फल शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में लाभदायक है, पेट की तमाम बीमारियों में भी कीवी गुणकारी है, कच्चा रहने पर यह फल खट्टा और पकजाने पर बेहद मीठा होता है, यही कारण है कि कीवी फल दुकानों में ही नही बल्कि कई वेवसाईटों में आॅनलाईन ब्रिक्री के लिए उप्लब्ध मिलता है, लेकिन पहाड़ में भारी उत्पादन होने पर भी किसान विपणन व बाजार उपलब्ध न होने के कारण पीस के हिसाब से बिकने वाले कीवी फल को किलो के हिसाब से कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर है।

पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान कीवी उत्पादन के लिए मुफीद और और अब कीवी के बम्फर उत्पादन में काश्तकार गदगद है, लेकिन अब बारी सरकार और कृषि विभाग की है कि कीवी फल के औषधिय गुणों का प्रचार-प्रसार कर विष्पण की समुचित व्यवस्था कर उसे बाजार तक पहुचाया जाये, ताकि आने वाले समय में उत्तराखण्ड़ के पहाड़ कीवी हब के रूप में विकसित हो सकें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇