पहाड़ी खबरनामा ब्यूरो।
पहाड़ के युवक भी अब साइबर क्राइम की चपेट में आसानी से आ रहे हैं, वैसे नौकरी की सभी को जरूरत होती है लेकिन नौकरी का आॅफर देने वाले की मंशा क्या है इसको भापना भी बेहद जरूरी है, नही तो आप किसी बड़ी ठगी का शिकार भी हो सकते हैं, रूद्रप्रयाग के राकेश सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, ओर राकेश सिंगापुर में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया।
दरअसल राकेश के पिता खेम सिंह की अगस्तमुनि पुलिस को दी तहरीर के अनुसार राकेश ने गुड़गांव की एक कंपनी कैरियर जाॅब सालूशन से सिंगापुर में नौकरी के लिए सम्पर्क किया, कैरियर जाॅब सालूशन कम्पनी ने मेल के माध्यम से बात राकेश की बात हुई, इसके बाद समय-समय पर विभिन्न अकाउंट नम्बर्स पर अलग-अलग प्रकार से धनराशी की मांग की जाने लगी, कैरियर जाॅब सालूशन द्वारा सिंगापुर मे नौकरी लगाए जाने का प्रलोभन देकर 1,58,175/- रूपये की धनराशी अब तक राकेश से ली जा चुकी हैं, लेकिन राकेश आज भी बेरोजगार है, ऐसे में राकेश के पिता खेम सिंह ने अगस्तमुनि थाने में पूरे मामले की तहरीर दी, और पुलिस से गुहार लगाई कि मेरे बेटे से धोखे से ली गयी उक्त धनराशि वापस दिलवाने की मांग की, जिसके बाद थाना अगस्तमुनि मे कैरियर जाॅब सालूशन कम्पनी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी का मुकदद्मा पंजीकृत किया है और पुलिस इस पुरे मामले के पड़ताल में लग गयी है।
पहाड़ी खबरनामा भी आप सभी से अपील करता है कि कृपया इस प्रकार के किसी भी फर्जी कम्पनी के प्रलोभन मे ना आये, और पूरी जांच परख के बाद ही किसी कम्पनी या व्यक्ति से डील करें।