हरीश चंद्र/उखीमठ।
घटना आज दोपहर 12 बजे करीब ऊखीमठ की है जहाॅ स्थानीय निवासी जिंतेंद्र कुँवर के घर के किचन में रसोई सलैण्डर फटने से लगी आग गई, ऊखीमठ के एसओ सुबोध कुमार मंमगाई ने बताया कि ऊखीमठ डगवाडी वार्ड के जिंतेंद्र कुँवर घर के किचन में रसोई गैस सिलेण्डर फटने से ये हादसा हुआ है, जानकारी के मुताबिक जिंतेंद्र सिंह कुँवर के घर के किचन में ठीक 12 बजे रसोई सलैण्डर में अचानक आग लगने के कारण पूरा कीचन इसकी चपेट में आ गया, आग लगने से किचन में हजारों के सामान भी जलकर खाक हो गया, किचन की सारी सामग्री बर्तन, राशन, खिडकी, दरवाजे, अन्य वस्तुओं भी जलकर खाक हो गयी, सिलेण्डर में आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है, ग्रामीणों ने कई घण्टों की कड़ी मशक्कत कर उसके बाद आग पर काबू पाया, सबसे बड़ी बात यह रही कि घर का कोई सदस्य उस समय रसोई में नही था नही तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, वही मौके पर मनसूर अली, शहबान अली, जिंतेंद्र सिंह, यशपाल व सामजिक कार्यकर्ता प्रकाश गुसाईं, राजीव भट्ट, नवदीप नेगी आदि ने आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत की।
सिलेण्डर फटने के बाद लगी आग से खाक हुई रसोई |