मंत्री हरक सिंह के बाद अब गंगोत्री विधायक गोपाल रावत पर आया देवता! विडियो वायरल..
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।
देवभूमि उत्तराखण्ड़ में आजकल नेताओं पर देवता अवतरित होने के विडियो खूब वायरल हो रहे हैं, कुछ दिनों पहले अपने गांव में इगास बग्वाल के दिन पहुचे वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता अवतरित होने का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, और अब उत्तरकाशी के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत पर भी गांव पहुचने पर देवता अवतरित हुए है जिसके बाद विधायक गोपाल रावत का विडियों भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है।
देखें विडियो खबर- पाण्डव नृत्य में विधायक गोपाल रावत पर अवतरित हुए देवता।
लगता है देवभूमि उत्तराखण्ड के देवी देवता भाजपा के विधायक, मंत्रीयों पर मेहरबान हुए है, शायद इसीलिए एक के बाद एक मंत्री विधायक पर देवता अवतरित हो रहे हैं, कुछ समय पहले भाजपा सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत देवता अवतरित होने के कारण सुर्खियों में थे और अब गंगोत्री से भाजपा विधायक गोपाल रावत का नाम भी इसी कड़ी में जुड़ गया है, मंत्री गोपाल रावत पर भी देवता अवतरित होने का विडियो खूब खुर्खियाॅ बटोर रहा है।
बताया जा रहा है कि गंगोत्री विधायक गोपाल रावत गांव की पाण्डव नृत्य में सम्मलित होने गये थे, जहां पर उन पर पाण्डवों की आत्मा अवतरित हुई है, विधायक इस मौके पर धनुष बाण लेकर साथी देवता के पाश्वा के साथ नृत्य करते हुए दिख रहे हैं, देवभूमि उत्तराखण्ड़ देवताओं की भूमि माना जाती है, ऐसे में देवता अवतरित होना वैसे पहाड़ में आम बात है, और लोगों की इससे गहरी आस्था भी जुड़ी हुई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि देवता भी कांग्रेस से रूष्ट नजर आ रहे हैं तभी तो एक के बाद एक बीजेपी नेताओं पर आजकल देवता अवतरित हो रहे हैं।