केदारनाथ त्रासदी मे 16 पुण्य मृतक आत्माओ की स्मृति में हुआ ल्वाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ...


केदारनाथ त्रासदी मे 16 पुण्य मृतक आत्माओ की स्मृति में हुआ ल्वाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ...

केदारनाथ त्रासदी
फोटो- क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते मुख्य अथिति डॉक्टर सजय बगवाड़ी।
हरीश चंद्र/उखीमठ।

ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पचायत ल्वाणी क्लब एवरग्रीन के द्वारा 2013 में आई केदारनाथ में दैवीय आपदा में ग्राम पंचायत ल्वाणी की 16 मृतक आत्माओ की पुण्य स्मृति में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन के साथ शुभारम्भ हो गया है। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अथिति डॉक्टर सजय बगवाड़ी जनकल्याण हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग ने शिरकत की प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सजय बगवाड़ी ने समस्त ग्राम पंचायत ल्वाणी की जनता व कमेठी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।



बगवाड़ी ने 16 - 17 जून में केदारनाथ हुई 16 आत्माओ को श्रद्धांजलि दी। और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। वही कमेठी के अध्यक्ष सोमनाथ कर्नाटकी ने प्रतियोगिता में आई 30 टीमो को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि  प्रतियोगिता में जो टीम फाइनल जीतेगी उसको 41 हजार व अचल बैजंती टाँफी का पुरुस्कार दिया जाएगा ओर जो टीम दुतिया स्थान पर रहेगी उसको 25 हजार व अचल बैजंती टाँफी जी जाएगी। उन्होंने बताया कि बस बार प्रतियोगिता में नया नियम रखा है जो प्रतियोगिता की तीसरी टीम होगी उसको भी कमेठी द्वारा 2500 व टाँफी दी जाएगी। वही कमेठी के सचिव ने पूरा प्रतियोगिता का विस्तार बताया कहा कि प्रतियोगिता में जितनी भी टीम आएगी उनके लिये प्रवेश शुल्क 21 सौ रुपये देने होने कहा कि प्रतियोगिता में अनुशासित टीम को 21 सौ रुपये ओर ट्रॉफी दी जायेगी। कहा कि प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट विकेट कीपर, व मेंन ऑफ द मैच, मेन ऑफ द सीरीज को भी नगद पुरुस्कार दिया जायेगा, 



वही उपाध्यक्ष पवन बगवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में जो दो टीम फाइनल में पहुँचेगी उन दोनों टीमो को कमेठी द्वारा ड्रेस दी जायेगी। प्रतियोगिता में अभी तक 30 टीमो ने अपना नामांकन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉमेंट्री अजय जुगरल, हर्षवर्धन शुक्ला, व हरीश चंद्र के द्वारा किया गया।  इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष  प्रधान ल्वाणी कचन बाजपेयी, व सरक्षक पूर्व प्रधान ल्वाणी आनंद शर्मा विशिष्ट अथिति होशियार सिह पखोली एस ओ गुप्तकासी, अनिता देवी क्षेत्र पचायत सदस्य ल्वाणी, आलम सिंह नेगी, मंत्री बिजेंद्र बजपेजी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बाजपेयी,  जेष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल, सोमेस्वरी भट्ट,  समेत समस्त ग्राम पंचायत ल्वाणी की महिला मंगल  जनता, व खिलाड़ी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇