VIDEO: मित्र पुलिस ने टिहरी विस्तापित महिलाओं व बच्चों से की अभद्रता, वीडियो वायरल..


मित्र पुलिस ने टिहरी विस्तापित महिलाओं व बच्चों से की अभद्रता, वीडियो वायरल..

 मित्र पुलिस ने टिहरी विस्तापित महिलाओं से की अभद्रता
पहाड़ी खबरनामा/ऋषिकेश। 

ऋषिकेश। जिन टिहरी विस्तापितों ने देश को रौशन करने के लिए अपनी भूमि समर्पित कर दी आज उन्हे अपने अधिकारों को पाने के लिए अपने प्रदेश की मित्र पुलिस से नाबालिक बच्चों को पीटते ही नही देखना पड़ रहा बल्कि मित्र पुलिस  टिहरी विस्तापित महिलाओं से भी अभद्रता करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। ऋषिकेश में टिहरी विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए पुनर्वास विभाग द्वारा विस्थापित क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन ताजुब्ब की बात है कि आवंटित भूमि नक्शे व दस्तावेजों के आधार पर पशुपालन विभाग की है। जिसे पर कब्जा लेने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। जहां पर आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा पहले एक नाबालिक लड़के को पीटा गया और फिर विरोध करने पर महिलाओं से गाली गलौज की गई। 


देखिए वायरल विडियो- मित्र पुलिस की अभद्रता। 

सेवा सुरक्षा और मित्रत्रा का स्लोगन लेकर नागरिकों को सुरक्षा की सौगन्ध लेने वाली मित्र पुलिस के कुछ अफसर लगता है पुलिस की वर्दी का दायित्व उस कानून की रक्षा करना भूल गये हैं, जो कानून जनता को महफूस होने का विश्वास दिलाता है। लेकिन कई बार खाकी अपना दायित्व और महिलाओं की गरिमा दोनों को ही चोट पहुंचाती है। ऐसा ही एक मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आया है। जहां एक पुलिस अधिकारी पहले नाबालिक को पिटता हुआ और फिर टिहरी विस्तापित ग्रामीण महिलाओं के साथ गाली-गलौज हुआ दिख रहा है। सवाल उठता है कि आखिर कब तक टिहरी विस्तापितों को अपने अधिकारों और हक के लिए यूं ही मित्र पुलिस से पिटना व गाली-गलौच खानी पड़ेगी। 




कोतवाली ऋषिकेश में तैनात एक पुलिस ऑफिसर द्वारा ड्यूटी के दौरान महिलाओं को गाली-गलौज देने का वीडियो सामने आया है। महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि एक पुलिस ऑफिसर द्वारा पहले एक नाबालिग बच्चे की पिटाई की गई. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो एक पुलिस ऑफिसर द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया. महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से पुलिस उनके और उनके बच्चों के साथ पेश आई है, वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात की है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पशुपालन विभाग की टीम पुलिस फोर्स लेकर अपनी भूमि पर कब्जा लेने के लिए टिहरी विस्थापितों के वीवीआईपी कॉलोनी में गई थी. जहां पर रह रहे लोगों द्वारा इसका विरोध होने लगा। इसी दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने पहले एक नाबालिग बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया और वहां खड़ी महिलाओं के साथ भी अभद्रता की. बताया जा रहा है कि पुलिस ऑफिसर ऋषिकेश कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। 


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇