रेलवे स्टेशन में साईकिल छोड़ संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र हुआ लापता!
रायवाला। घर से स्कूल के निकला एक 13 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। किशोर का नाम कृष्णा जो कक्षा नौ का छात्र है। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। किशोर घर से साइकिल पर निकला था। उसकी साइकिल रायवाला के रेलवे स्टेशन पर मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा ठाकुर उम्र 13 साल पुत्र सतीश कुमार निवासी सेमवाल कांप्लेक्स शिव चैक प्रतीतनगर सुबह करीब साढ़े सात बजे तैयार होने के बाद अपनी साइकिल लेकर स्कूल के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नही लौटा। परिजनों ने कृष्णा की उसके दोस्तों के घर से लेकर अपने रिश्तेदारों तक तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी।
जिस साइकिल पर किशोर स्कूल के लिए घर से निकला था वह रायवाला के रेलवे स्टेशन पर मिली है। स्टेशन पर साइकिल मिलने के बाद पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि किशोर किसी ट्रेन में बैठकर कहीं चला गया होगा। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने ऋषिकेश, डोईवाला और देहरादून के रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड़ पर किशोर की तलाश की। लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नही लग पाया था।
