पूर्व पीएम राजीव गांधी जयन्ती पर रूद्रप्रयाग में यूवा कांग्रेस ने किया रक्तदान!

पूर्व पीएम राजीव गांधी जयन्ती पर रूद्रप्रयाग में यूवा कांग्रेस ने किया रक्तदान! 
पीएम राजीव गांधी जयन्ती
फोटो- रक्तदान करते यूवा कांग्रेस के कार्यकर्ता। 
भूपेन्द्र राणा/रूद्रप्रयाग। 
देश के सातवें और भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है, रूद्रप्रयाग में भी कांग्रेस उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी का आज 75वीं जयन्ती है, स्व0 राजीव गांधी का जन्म जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था, रूद्रप्रयाग में उनकी जयन्ती के अवसर पर यूवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्व0 राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये, कार्यकताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी द्वारा देश के लिए किए गये एतिहासिक कार्यों पर चर्चा की, आधुनिक भारत का निर्माता, पंचायत राज सशक्तिकरण, भारतीय सूचना क्रान्ति के जनक, 18 वर्ष से युवाओं को वोटिंग का अधिकार, जैसे कायों को युवाओं के बीच रखकर उन्हे याद किया गया। 


जिसके बाद कार्यकताओं ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह रावत के साथ तमाम कार्यकताओं व छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया, रक्तदान करने वालों में हपेन्द्र असवाल विधानसभा अध्यक्ष केदारनाथ युवा कांग्रेस, बादल रावत जिला महासचिव युवा कांगे्रस, सलमान खुर्शीद जिला महासचिव युवा कांगे्रस, आशष कप्रवान छात्रसंघ अध्यक्ष, विक्रान्त चैधरी, सम्पन्न नेगी, सुनिल नौटियाल, मोहित पुरोहित, सुनिल नेगी, नीरज कप्रवान, अंकित पंवार, पंकज कुमार, पंकज टम्टा, हेमन्त बिष्ट, प्रियंका राणा, नीलम, प्रिया कप्रवाण आदि छात्र नेता उपस्थित रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇