विकासखण्ड ऊखीमठ में हुई बैटमिंटन प्रतियोगिता..

विकासखण्ड ऊखीमठ में हुई बैटमिंटन प्रतियोगिता..
बैटमिंटन प्रतियोगिता
रिपोर्ट हरीश चंद्र/ऊखीमठ
विकास खण्ड ऊखीमठ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्धघाटन खण्ड विकास अधिकारी यशपाल लाल टम्टा व युवा कल्याण अधिकारी राधिका द्वारा किया गया।  


बैटमिंटन प्रतियोगिता में विकास खण्ड की चार टीमों ने प्रतिभाग किया, जिमसें तीन टीम मंसूना और एक टीम ऊखीमठ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के पहले मैच में ऊखीमठ के बैटमिंटन के कप्तान भगवती शैव व नवीन शैव की टीम में विजय हासिल की। द्वितीय मैच में टीम मंसूना से विवेक सिंह व अंकुश राणा ने विजय हासिल की। साथ ही तृतीया मैच में टीम मंसूना से अतुल सिंह राणा व प्रदीप भट्ट ने जीत हासिल की। 
विकासखण्ड ऊखीमठ में हुई बैटमिंटन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में नवीन सिंह की टीम के द्वारा प्रतिभाग नही करने पर टीम मंसूना को बाई दिया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊखीमठ से भगवती शैव, नवीन शैव व मंसूना से विवेक सिंह अंकुश राणा के बीच हुआ, जिसमें टीम ऊखीमठ के कप्तान भगवती ने टॉस जीता ओर सर्विस ली। वही दो राउंड जितने के बाद टीम ऊखीमठ ने प्रतियोगिता में विजय हासिल कर ली, ओर बैटमिंटन प्रतियोगिता में विजेता टीम घोषित की गई, वही टीम मंसूना उप विजेता घोषित किया गई। टीम अतुल सिंह राणा व प्रदीप भट्ट को तृतीया स्थान पर आने पर खण्ड विकास अधिकारी यशपाल लाल टम्टा के द्वारा विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों को मेडिल दे कर उन्हें समान्नित किया गया। 


प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में बैटमिंटन प्रतियोगिता के वरिष्ठ खिलाड़ी नवदीप सिंह नेगी व डीपी तिवारी ने की, साथ ही उन्हें भी खण्ड विकास अधिकारी यशपाल लाल टम्टा द्वारा मेडिल से समान्नित किया गया। इस मौके पर विकास खण्ड ऊखीमठ के कर्मचारी व खेल प्रेमी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇