अलर्ट- उत्तरकाशी और टिहरी में कल सभी स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी के आदेश! जीवन रेखा से जुडे विभागो को डीएम ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश....

अलर्ट- उत्तरकाशी और टिहरी में कल सभी स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी के आदेश! जीवन रेखा से जुडे विभागो को डीएम ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश....
छुट्टी के आदेश
छुट्टी के आदेश
हरीश थपलियाल
उत्तरकाशी/टिहरी। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद टिहरी व उत्तकाशी दोनों जिले में जिलाधिकारियों ने 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 17 अगस्त को छुट्टी के आदेश जारी किये है, साथ ही जीवनरेखा से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट रहने व आपाप स्थिति से निपटने के लिए तैयारी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। 

डीएम टिहरी वी षणमुगम ने 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के आदेश जारी करते हुए निर्देश दिऐ हैं, कि स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक और अध्यापकों सहित सभी कर्मचारी विघालय समयानुसार अपने कार्यालयो में ही यथावत बने रहेगे। आपको बतादें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिया यानी 17 व 18 अगस्त को टिहरी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। 

वही मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तरकाशी में भी छुट्टी का डीएम आशीष चैहान ने 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के आदेश जारी किए है, वही जीवन रेखा से जुड़े विभागो ंके अधिकारियों को दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र डबरानी, हेल्गूगाढ, नालूपानी, डबरकोट, पालगाढ़, थिरांग में डीएम ने जीवन रेखा से जूडे विभागों को एलर्ट रहने के निर्देश दिए, डीएम ने जीवन रेखा से जुड़े विभाग आपदा प्रबन्धन, पुलिस, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग की बैठक लेकर अर्लट रहने के निर्देश दिए है, आपात बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, जल संस्थान के अधिसाशी अभियन्ता बी एस डोबरा, सीएमओ डा0 डीपी जोशी, एसडीएम आकाश जोशी, अधिसाशी अभियन्ता सिंचाई, सीवी सिलवाल एवं एसडीआरएफ व क्यूआरटी की टीम मौजूद रहे, डीएम ने निर्देश दिए कि कही भी आपातकालीन स्थिति में अधिकारी करीब 50 लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था पूर्व से ही करें। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇