महाभारत कालीन गुफा मिलने का दावा, क्या यही हैं पाण्डवों के अस्त्र-शस्त्र! प्रशासन ने की भूगर्भीय सर्वेक्षण की तैयारी..
हरीश चन्द्र/उखीमठ।
वैसे तो केदारघाटी का महाभारत काल और पाण्डवों से गहरा नाता रहा है, यही कारण है यदा कदा यहाॅ पर महाभारत से जुडे रहस्यों को लेकर बातें सामने आती रहती हैं, कई बार ये बातें कुछ सही भी साबित हो जाती है तो कई बार केवल अफवाह ही साबित होती हैं। ऐसे में एक बार फिर केदारखण्ड का ऊखीमठ क्षेत्र चर्चाओं के केन्द्र में है इस बार महाभारत कालीन गुफा मिलने का दावा किया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि ऊखीमठ के जोगी बेडुला में इस सप्ताह एक गुफा मिली है, दावा है कि ये गुफा पाण्डव काल की हो सकती है, दरअसल लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा आजकल जोगी बेडुला मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जब सड़क निर्माण का काम चल रहा था तो अचानक सड़क के सड़क कटान के दौरान गुफानुमा एक स्थान नजर आया, जिसके बाद यहाॅ लोगों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया। कई लोग तो स्पेशल यहाॅ पर पूजा अर्चना करने पहुच रहे है, ऐेस में अब ग्रामीणों के लिए ये स्थान एक श्रद्वा का केन्द्र बनता जा रहा है।
देखिए विडियो- भहाभारत कालीन गुफा मिलने का दावा वाली गुफा।
महाभारत कालीन गुफा होने का दावा
गुफा मिलने के बाद से ही जितनी मुह उतनी बातें निकलनी शुरू हो गयी है, कई लोग दावा कर रहे हैं कि ये महाभारत कालीन गुफा है और इसमें पाण्डवों के स्वर्गारोहणी जाते समय अपने अस्त्र शस्त्र रखे थे जो आज भी इसके अन्दर हो सकते हैं, कई लोग गुफा में देवी-देवताओं की मूर्तियों के होने का दावा कर रहे हैं, जैसे जैसे ये बातें फैलती जा रही हैं यहाॅ लोगों का जमघट लगना शुरू हो गया है, हालांकि अभी तक गुफा के अन्दर जाने का किसी ने भी दावा नही किया है, क्योंकि गुफा का मुह काफी छोटा है।
भूगर्भीय सवेक्षण की तैयारी, सच आयेगा सामने
लोगो के बीच उठती तमाम बातों के बाद प्रशासन भी इसे हल्के में नही लेना चाहता, इस गुफा के मुहाने से सड़क ले जाने वाले पीडब्लूडी ने इस सम्बध में प्रशासन से इसका भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने की मांग की है, जिसके बाद रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग उखीमठ के द्वारा गुफा नुमा आकृति का भूगर्भीय सर्वेक्षण की मांग की गयी है, प्रशासन जल्द ही इस गुफा का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाऐगा, जिससे इसके पौराणिकता का पचा चल पायेगा, उसके बाद ही गुपा की पौराणिकता का पता चलेगा।