उत्तरकाशी।।।। पहाड़ों में कांवड़ यात्रा का भव्य आगाज हो गया है। कांवड़िए पैदल ओर विभिन्न वाहनों से गंगोत्री धाम जल लेने पँहुच रहे हैं। यहाँ एक कावड़ियों का दल डाक कांवड़ के लिए ऑटो (तिपहिया वाहन) से गंगोत्री जा रहे हैं। गंगोत्री से डाक कांवड़ लेकर यह ऑटो हरियाणा के गुड़गांव जाएगा। श्रावण शिवरात्रि का पर्व निकट आते ही गंगोत्री हाइवे पर कांवड़ियों की चहलकदमी बढ़ गई है। पैदल कांवड़ियों के बाद अब जल भरने के लिए डाक कांवड़ियों के वाहन भी गंगोत्री पहुंचने लगे हैं। हांलांकि एक साल पहले भी हरियाणा से ऑटो गंगोत्री धाम पँहुचा था।।
हालांकि, ज्यादातर कांवड़िये ट्रक, यूटीलिटी, बोलेरो, बाइक व बुलेट से ही आ रहे थे। वहीं, कांवड़ियों का एक तिपहिया वाहन उत्तरकाशी के धरासू तक पँहुच गया है।
गंगोत्री से 350 किलोमीटर दूर हरियाणा के गुड़गांव से HR-55L4581 नंबर का ऑटो चालक समेत तीन कांवड़ियों को लेकर धरासू तक पहुंच गया है। ऑटो को देखने के लिए चिन्यालीसौड़ के धरासू में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जब पहाड़ी खबरनामा के संपादक हरीश थपलियाल ने ऑटो चालक से पूछा की पहाड़ में जिग-जैग वाली सड़कों से ऑटो को कैसे पंहुचाया।। बस्ती राम, विक्रम पाल, अजीत प्रीतम ने बताया कि ऋषिकेश से आने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। कुछ स्थानों पर चढ़ाई अधिक थी तो खाली ऑटो को उस पर चढ़ाया गया। अब गंगोत्री से डाक कांवड़ लेकर उन्हें 25 जुलाई तक गुड़गांव पहुंचना है।
उत्तरकाशी के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणी मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी मुख्यालय से कई जगहों पर मार्ग संकरा है, ऐसी जगहों पर ऑटो ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है। कावड़ियों से हमारी अपील रहेगी कि वे उत्तरकाशी से टैक्सी हायर कर लें। ताकि यात्रा सुखद ओर सुरक्षित हो।।
हालांकि, ज्यादातर कांवड़िये ट्रक, यूटीलिटी, बोलेरो, बाइक व बुलेट से ही आ रहे थे। वहीं, कांवड़ियों का एक तिपहिया वाहन उत्तरकाशी के धरासू तक पँहुच गया है।
गंगोत्री से 350 किलोमीटर दूर हरियाणा के गुड़गांव से HR-55L4581 नंबर का ऑटो चालक समेत तीन कांवड़ियों को लेकर धरासू तक पहुंच गया है। ऑटो को देखने के लिए चिन्यालीसौड़ के धरासू में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जब पहाड़ी खबरनामा के संपादक हरीश थपलियाल ने ऑटो चालक से पूछा की पहाड़ में जिग-जैग वाली सड़कों से ऑटो को कैसे पंहुचाया।। बस्ती राम, विक्रम पाल, अजीत प्रीतम ने बताया कि ऋषिकेश से आने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। कुछ स्थानों पर चढ़ाई अधिक थी तो खाली ऑटो को उस पर चढ़ाया गया। अब गंगोत्री से डाक कांवड़ लेकर उन्हें 25 जुलाई तक गुड़गांव पहुंचना है।
उत्तरकाशी के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणी मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी मुख्यालय से कई जगहों पर मार्ग संकरा है, ऐसी जगहों पर ऑटो ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है। कावड़ियों से हमारी अपील रहेगी कि वे उत्तरकाशी से टैक्सी हायर कर लें। ताकि यात्रा सुखद ओर सुरक्षित हो।।
