पहाड़ी खबरनामा।
उत्तराखण्ड़ की पहचान दुनिया भर में देवभूमि के रूप में होती है ओर यहाॅ कंण-कंण में देवी-देवता निवास करते है, देवी-देवताओं के कारण उत्तराखण्ड़ दुनिया भर के हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र भूमि है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे विडियों भी सामने आ जाते हैं जिसमें अपने व्यक्तिगत स्वार्थ साधने के लिए लोग देवी-देवताओं का साहरा लेते हैं इससे देवी-देवताओं की गलत छवि दूनिया भर में पेश ही नही की जाती बल्कि हमारे देवी-देवता हंसी के पात्र भी ऐसे लोगों के कारण बन जाते हैं।
विडियो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है जिसे उत्तराखण्ड़ के भीमताल थाने का बताया जा रहा है, विडियो में आप देख सकते हैं कि थाने में दो पक्षों के बीच जब एक मामला पुलिस सुलझा रही होती है तो अचानक पुलिस के सामने ही एक पक्ष की एक महिला पर देवता अवतरित हो जाते है या फिर महिला अपने पर देवता अवतरित होने का नाटक करती है, ओर दूसरे पक्ष की महिला पर हमला बोल देती है, ओर पुलिस द्वारा रोकने पर थाने से ही भाग जाती है, पुलिस के जवान भी महिला का पिछा करते है और उसे फिर पकड़कर थाने में लाते है, ये पूरा सीन एक हास्य फिल्मी सीन जैसा ही लग रहा है लेकिन ये हकीकत है, भले ही पहाड़ी खबरनामा इस विडियो की पुष्टि नही करता कि ये कहाॅ का है लेकिन इनता जरूर है कि ये उत्तराखण्ड़ के ही किसी थाने का है ओर हो सकता है कि सोशल मीडिया की सूचना के अनूसार जिस तरह से भीमताल का बताया जा रहा है तो वहीं का हो, तो आप भी इस विडियो को देखिए ओर सोचिए क्या हकिकत में देवी देवता ऐसे अवतरित होते है या फिर ये मात्र एक नाटक है।