Breaking news : सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का रुद्रप्रयाग दौरा कल, जानिए पूरा कार्यक्रम!

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत
फोटो- सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल 12 जून को रूद्रप्रयाग दौरा।

Breaking news : 

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज
राजेश नेगी
रुद्रप्रयाग। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत  कल रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे, इससे पहले बीते 5 अप्रैल को सीएम रुद्रप्रयाग दौरे पर आए थे, ओर अब कल सीएम अगस्तमुनि के बैंजी गांव में श्री तुंगनाथ महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज  की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता, श्रीमद देवी भागवत महापुराण, श्री शिव महापुराण कथा व शिव चंडी यज्ञ में प्रतिभाग करेंगे। सीएम त्रिवेन्द्र रावत अगस्तमुनि के बैंजी गांव में 'पर्वतीय लोक संग्रहालय' का भी कल अनावरण करेंगे।
श्रीमद्भागवत गीता, श्रीमद देवी भागवत महापुराण, श्री शिव महापुराण कथा
फोटो- सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल 12 जून को रूद्रप्रयाग दौरा।

हालांकि सीएम के रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान किसी भी योजना का लोकार्पण व उद्धघाटन का कार्यक्रम नही है। आपको बतादें की सीएम 9 बजकर 10 मिनट पर जीटीएस हैलीपेड से सीधे हेली से रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि हैलीपेड पहुचेंगे, जिसके बाद 9:30 पर रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि हैलीपेड से बैंजी गांव पहुचेंगे, जहां सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत  करीब 1 घंटे तक साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक श्री तुंगनाथ महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत, श्रीमद देवीभागवत, श्री शिवमहापुराण व शिव चंडी यज्ञ में प्रतिभाग करेंगे। सीएम त्रिवेन्द्र रावत अगस्तमुनि के बैंजी गांव में 'पर्वतीय लोक संग्रहालय' का भी कल अनावरण करेंगे, जिसके बाद सीएम करीब 11 बजे पौड़ी के लिए अगस्तमुनि हैलीपैड से रवाना हो जायेगे, पौड़ी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने ओर कई योजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद सीएम शाम करीब 3 बजे देहरादून सीएम आवास में पहुच जायेगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇