राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग।
केदारनाथ हेली सेवा में कालाबाजारी और घोखाघड़ी के एक के बाद एक मामले सामने आने के साथ ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है, एसपी अजय सिंह ने तीर्थयात्रीयों से घोखाघड़ी और टिकटों की कालाबाजार करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन लेने शुरू किए है आज दिनांक 4/6/19 को इंदौर मुंबई से आये यात्री विपिन यादव पुत्र श्री सुरेश यादव द्वारा बताया गया कि वह फाटा आये तथा ऑनलाइन हेली टिकट्स के लिए सर्च करने लगे इसपर एक व्यक्ति का कॉल आया तथा बताया कि हम आपकी हेली टिकट्स Pawan hans pvt. ltd. में करा सकते हैं उसने अपनी कंपनी की बैंक डिटेल दी जिसपर यात्री द्वारा अपनी 6 tickets के लिए 31800/- का भुगतान paytm द्वारा किया गया और Asian holidays agency से ticket book की गयी जिसकी कन्फर्मेशन शिकायतकर्ता को mail के माध्यम से की गयी।लेकिन asian holidays द्वारा यात्री को कोई टिकट उपलब्ध नही कराई गई जिसपर यात्री को पवन हंस हैली में टिकट के नाम पर धोखा देना पाया गया।
इस किस्म की हेली टिकट सम्बन्धी कालाबाज़ारी पर रुद्रप्रयाग पुलिस की सतर्क दृष्टि है मामला संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा asian holidays company के साथ जिस किसी अन्य की संलिप्तता पायी जाएगी उसके विरुद्ध भी विधिसम्मत कारवाही की जाएगी।