रूद्रप्रयागः केदारनाथ मार्ग में कई पेट्रोल पम्प खाली, लोग परेशान..

kedarnath yatra
फोटो- सांकेतिक पेट्रोल पम्प में तेल नही

(राजेश नेगी)
यात्रा शुरू होते ही उत्तराखण्ड़ में भले ही तीर्थयात्रीयों की गाड़ियों के काफिले बड़ी संख्या में पहुचने लगे हों लेकिन इसके साथ ही चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई नजर आ रही है, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में नाला व कुण्ड में स्थित पेट्रोल पम्प में यात्रीयों के साथ स्थानीय लोगों को तेल नही मिल पा रहा है, जिससे यात्रा सीजन में लोगों को भारी परेशानियाॅ बढ़ गयी हैं, ऐसे में लोगों को तेल भरवाने के लिए सीधे अगस्तमुनि आना पड़ रहा है जहाॅ रास्तें में जाम के साथ ही पेट्रोल भरवाने वालों की पहले से ही लगी भीड़ में कडी मशक्कत करनी पड़ रही है।
केदारनाथ हाईवे में जहाॅ कुण्ड पेट्रोल पम्प में पेट्रोल पम्प के खराब होने का बोर्ड लगा हुआ है वही नाला पेट्रोल पम्प में न डीजल न न पेट्रोल, नाला पेट्रोल पम्प में लोगों को मात्र अगस्तमुनि तक जाने के लिए मात्र डीजल दिया जा रहा है, ऐसे में लोगों के साथ ही तीर्थयात्री केदारनाथ मार्ग में परेशानी झेल रहे हैं, स्थानीय निवासी किशन पंवार, लक्ष्मण पंवार, सत्येन्द्र राणा, संदीप, नागिंदर आदि का कहना है कि कुंड पेट्रोल पम्प तो खराब है लेकिन नाला पेट्रोल पम्प में मात्र डीजल बचा हुआ है वो भी केवल अगस्तमुनि तक जाने के लिए दिया जा रहा है, ऐसे में हम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇