गौरीकुण्डः घोड़े-खच्चर संचालकों की बैठक, ये की माॅग..

गौरीकुण्डः घोड़े-खच्चर संचालकों की बैठक
(हरीश चन्द्र/उखीमठ)
रूद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में केदार घाटी मजदूर सेवा समिति गौरीकुंड के द्वारा हैलीपेड गौरीकुंड में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे बैठक की अध्यक्षता मजदूर सेवा समिति के अध्यक्ष अनूप गोस्वामी के द्वारा की गई, यात्रा सीजन के चलते घोड़े खच्चरों के स्वामियों ने अपनी कई समस्याओं को बैठक में रखा, जिसमें स्वछता ओर घोड़े खच्चरों को रास्ते मे पानी की समस्या को लेकर व्यवस्थाऐं दुरस्त करने की मांग की गयी, वही आने वाले बरसात के मौसम तक रास्तों को घोड़े-खच्चरों के लिए ओर दुस्त करने की मांग की गयी, वही दूसरी ओर सुलभ शौचालयों की संख्या बढ़ाकर उनमें मजदूरों के लिए अगल से व्यवस्था की जाने की मांग भी बैठक में की गयी, मजदूरों के लिए पेयजल व्यवस्था ओर दुरस्त करने की भी बैठक में माॅग की गयी, बैठक में मजबूर सेवा समिति के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇