मित्र पुलिस रूद्रप्रयाग ने बचाई खाई में गिरे साधु बाबा की जान

rudraprayag police

(राजेश नेगी, रूद्रप्रयाग)
रूद्रप्रयाग में मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली में बीते कुछ दिनों से भारी बदलाव देखा जा रहा है, इसका कारण रूद्रप्रयाग के एसपी अजय सिंह की सोच को बताया जा रहा है, एसपी अजय सिंह के चार्ज लेने के बाद मित्र पुलिस ने सामाजिक क्षेत्र में कई ऐसे कार्य कर रही है जिससे समाज में पुलिस के प्रति अच्छा सन्देश जा रहा है।
एक साधु रूद्रप्रयाग के लमेरी तिलणी मे सडक के किनारे लगभग 150 मीटर खाई में गिर गया, इस सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी आपदा बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ओर साधू को लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त बाबा को पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम मे डाल कर सकुशल निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने देखा कि साधु बाबा की हालत बहुत नाजुक है जिसके बाद साधु बाबा को पुलिस कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भर्ती किया गया, जिला अस्पताल मे काफी देर इलाज चलने के बाद साधु बाबा को होश आया तो इन्होने अपना नाम हंसराज महाराज निवासी मथुरा बताया डॉक्टर्स द्वारा मरीज की हालत देखते हुए इन्हे श्रीनगर रेफेर किया गया है, पुलिस टीम में पुलिस कर्मी मुन्ना सिंह चैहान, मनोज खत्री, हरेंद्र बिष्ट, सतीश भटगाईं भ्च्न् रुद्रप्रयाग मे तैनात अभिषेक कुमार मौजूद थे।
Rudraprayag police saved the life of fallen sage Baba
विदित है कि रूद्रप्रयाग में एसपी अजय सिंह के चार्ज लेने के बाद मित्र पुलिस की तस्वीर बदल रही है, लोगों के बीच मित्र पुलिस की छवि में अब काफी सुधार हो रहा है। 


                            

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇