मंदिर परिसर से बर्फ हटने के बाद देखिए बाबा केदार की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

बर्फ हटने के बाद बाबा केदार के मंदिर का सुन्दर दृश्य
बर्फ हटने के बाद बाबा केदार के मंदिर का सुन्दर दृश्य
पहाड़ी खबरनामा ब्यूरो। रूद्रप्रयाग।
बाबा केदारनाथ मंदिर परिसर ने कई दिनों के इन्तजार और मजदूरों की कडी मेहनत के बाद आखिरकार बर्फ हटा ली गयी है, बर्फ हटने के बाद मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बिलकुल तैयार है, इस वर्ष बाबा केदारनाथ में रिकार्ड 15 फिट बर्फबारी हुई जिसके कारण केदारनाथ से लेकर गौरीकुण्ड तक पैदल मार्ग पूरी तरह से कई फिट बर्फ में दब गया, और रास्तों में कई बड़े बर्फ के ग्लेशियर टूटकर जम गये, क्योंकि मई माह में 9 तारीख को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने हैं, ऐसे में प्रशासन बीते माह से ही बाबा केदार के पैदल रास्तो ंऔर मंदिर परिसर से बर्फ साफ करने में लगा हुआ है, जिसमें काफी हद तक प्रशासन को सफलता भी हाथ लगी है, और अब रास्तों के साथ ही बाबा केदारनाथ मंदिर परिसर से बर्फ हटा ली गयी है, लेकिन अभी भी केदारपुरी में भवनों के ऊपर और घ्मकानों के आंगनों में 4 से 5 फिट बर्फ जमी है जिसे 9 मई से पहले हटाना प्रशासन के लिए बड़ी चनौती है, ऐसे में पहाड़ी खबरनामा आपके लिए केदारनाथ मंदिर परिसर से बर्फ हटने के बाद की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें लाया है, तो देखिए और आप भी बोलिए जय बाबा केदार---------------
केदारनाथ मंदिर
बाबा केदारनाथ मंदिर की बर्फ हटने के बाद की तस्वीरें-3


केदारनाथ मंदिर
बाबा केदारनाथ मंदिर की बर्फ हटने के बाद की तस्वीरें-4
केदारनाथ मंदिर
बाबा केदारनाथ मंदिर की बर्फ हटने के बाद की तस्वीरें-5

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇